रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा. पुलिस पदक के लिए पुलिसकर्मियों का सेवा के दौरान अदम्य शौर्य और कर्तव्यपराणयता को आधार बनाया गया है. चयनित पुलिसकर्मियों में सीआईडी के दो और जैप के पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सभी को मुख्यमंत्री रघुवर दास मोरहाबादी में आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित करेंगे.
इन्हें मिलेगा पुलिस पदक
राजेश प्रकाश सिन्हा, इंस्पेक्टर, सीआईडी, रांची
जयप्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर, सीआईडी, रांची
मुक्तिमन थापा, सब इंस्पेक्टर, जैप, रांची
मनसिध हेरांग, सब इंस्पेक्टर, जैप, धनबाद
लक्ष्मण कुमार सिंह, एएसआई, जैप, रांची
मो इश्तिहाक अहमद, एएसआई, गुमला
कैलाश कुमार श्रेष्ठ, हवलदार, जैप, रांची
शिवपूजन प्रसाद, हेड कांस्टेबल, आईआरबी, चतरा
चंद्रभानु सिंह, हेड कांस्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन, चतरा
भरत गुरांग, हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसटीएफ, रांची
निस्तर सूंडी, हेड कांस्टेबल, खूंटी
हेंब्रम सैबू बारा, हेड कांस्टेबल, जेडब्ल्यूएफएस, नेतरहाट