Advertisement
कांके : शिक्षा से ही आदिवासियों का उत्थान
राज्य में रहनेवाले सभी आदिवासी भाई-बहन एक, हमें तोड़ने का हो रहा प्रयास एकजुट हो समाज के लोगों का शोषण करनेवालों का विरोध करें : प्रभाकर तिर्की कांके : शिक्षा से ही आदिवासियों का सर्वांगीण विकास संभव है. अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. यह बातें पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कही. […]
राज्य में रहनेवाले सभी आदिवासी भाई-बहन एक, हमें तोड़ने का हो रहा प्रयास
एकजुट हो समाज के लोगों का शोषण करनेवालों का विरोध करें : प्रभाकर तिर्की
कांके : शिक्षा से ही आदिवासियों का सर्वांगीण विकास संभव है. अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. यह बातें पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कही. वे रविवार को सीआइपी मैदान में आयोजित आदिवासी महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संयुक्त आदिवासी संगठन कांके के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया था.
गीताश्री उरांव ने आगे कहा कि राज्य में रहनेवाले सभी आदिवासी भाई-बहन एक हैं. हमें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. समाज के जागरूक लोगों व शिक्षाविदों से आग्रह है कि गरीब पिछड़े आदिवासी समाज के परिवारों को शिक्षित कर उन्हें जागरूक करेंं. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह झारखंड आंदोलनकारी प्रभाकर तिर्की ने कहा कि हम सभी एक हैं.
हमारी भाषा, संस्कृति, रहन- सहन व सभ्यता एक है. हमें एकजुट होकर समाज के लोगों का शोषण करने वालों का विरोध करना होगा. युवा वर्ग लोगों में सामाजिक चेतना जगाने का काम करें. सरना प्रार्थना सभा के वीरेंद्र भगत ने आदिवासी समाज की संस्कृति, भाषा की रक्षा व मान- सम्मान के लिए नौजवानों में चेतना जगाने पर बल दिया.
कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से खासकर युवा वर्ग में नवचेतना जागृत होती है. सरकार आदिवासियों को दबा रही है और तीसरी शक्ति दीकू लोग सरना व ईसाइयों के बीच मतभेद पैदा कर लड़ाना चाहते हैं. इसलिए हमें सामाजिक समरसता व एकता बरकरार रखना होगा. उन्होंने आदिवासी व मूलवासी को एक बताते हुए झारखंड निर्माण के लिए एक होने का आह्वान किया.
संगठन के अध्यक्ष माणिक तिर्की ने महोत्सव के उद्देश्य की जानकारी दी. कार्यक्रम को गुनजल एरिक मुंडा, अंतु तिर्की, विमल जोन खेस, शाहदेव मुंडा, कैलाश टोप्पो, आयोजक सुजीत कुजूर, नवीन तिर्की, सोनू मुंडा, विकास परधिया, सुरेंद्र लिंडा ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, गौरी शंकर, झामुमो नेता समनूर मंसूरी, अजीजुल अंसारी भी शामिल हुए. आयोजन में उपाध्यक्ष नवीन तिर्की, महासचिव सुरेंद्र लिंडा, सह सचिव अंचला एक्का, छोटी बाला सांगा, कोषाध्यक्ष सुजीत कुजूर, संयोजक सोनू मुंडा, संरक्षक सहदेव मुंडा, अनिता गाड़ी, अभिषेक राज हेरेंज की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement