10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी की जांच में हुआ खुलासा, राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को अब भी परोसा जा रहा घटिया खाना

छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के पदाधिकारी की जांच में खुलासा रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को अब भी घटिया खाना परोसा जा रहा है. यह खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ, जब छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन व रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल ने इस ट्रेन की पेंट्रीकार की जांच की. उन्होंने पेंट्रीकार […]

छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के पदाधिकारी की जांच में खुलासा
रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को अब भी घटिया खाना परोसा जा रहा है. यह खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ, जब छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन व रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल ने इस ट्रेन की पेंट्रीकार की जांच की. उन्होंने पेंट्रीकार में खाने की सामग्री की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच की.
श्री नागपाल ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने पाया कि यात्रियों को जो खाना दिया जाता है, उसकी गुणवत्ता काफी खराब है. पराठे कच्चे थे, चावल में सब्जी मिलाकर एक ही कंटेनर में रखा गया था और वह भी कम मात्रा में था. नाॅनवेज में चिकन की मात्रा कम थी. पनीर की सब्जी में पनीर कम और ग्रेवी के नाम पर मसाला युक्त पानी दिख रहा था. पेंट्रीकार का ब्वॉयलर भी खराब था. पूछने पर पेंट्रीकार के सुप्रींटेंडेंट अमित तिवारी ने बताया की हाट केस ट्रे की कमी है और ब्वॉयलर भी काम नहीं करता है. श्री नागपाल ने रेलवे अधिकारी चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार, स्टेशन मैनेजर ध्रुव कुमार को इसकी जानकारी दी. साथ ही पेंट्रीकार के सीनियर सुप्रींटेंडेंट को गुणवत्ता में कमी को लेकर फटकार लगायी. पेंट्रीकार के सीनियर सुप्रींटेंडेंट ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सुधार किया जायेगा. मौके पर पैसेंजर एसोसिएशन के भुपेंद्र जग्गी, बिरेंद्र जैन भी थे.
पुराने काे बदल कर नया सप्लायर रखा है रेलवे ने : गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में खाने का सप्लाई कृष्णा इंटरप्राइजेज द्वारा की जाती थी. लेकिन, खाने में सही गुणवत्ता नहीं देने की शिकायत पर रेलवे ने उनका टेंडर रद्द कर दिया गया था. अब यह काम नये ठेकेदार दीपक एंड कंपनी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें