Advertisement
रांची : स्टार रेटिंग के लिए निकायों को बारह प्वाइंट पर करने होंगे काम
रांची : प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को ‘स्टार रेटिंग फॉर गार्बेज फ्री सिटी’ पर स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की. कार्यशाला में स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के उपनिदेशक चंदन कुमार के साथ-साथ प्रदेश के कई नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े पदाधिकारी, विशेषज्ञ और कई निकायों के […]
रांची : प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को ‘स्टार रेटिंग फॉर गार्बेज फ्री सिटी’ पर स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की.
कार्यशाला में स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के उपनिदेशक चंदन कुमार के साथ-साथ प्रदेश के कई नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े पदाधिकारी, विशेषज्ञ और कई निकायों के सिटी मैनेजर शामिल हुए.
कार्यशाला के दौरान ‘स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2019’ की चर्चा करते हुए बताया गया कि 10 अगस्त 2018 को भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए गाइड लाइन जारी किया जायेगा. कहा गया कि निकायों को स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए 12 बिंदुओं पर काम करना होगा.
भारत सरकार की आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय मंत्रालय की ओर से गया इन्हीं बिंदुओं पर हर शहर का स्टार रेटिंग तय की जायेगी. पहले फेज में शहरों के स्टार रेटिंग के लिए वहां के नगर निकाय खुद असेसमेंट करेंगे. उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपनी होगी.
उसके बाद अगले चरणों में इसकी सत्यता के लिए भारत सरकार की टीम भी इसका सत्यापन कर सकती है. वहीं, 10 अगस्त को यह भी तय हो जायेगा कि 2019 के लिए होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरों की स्टार रेटिंग का कितनी अहम भूमिका होगी.
ये हैं 12 महत्वपूर्ण बिंदु जिस पर काम करना है
डोर-टू-डोर कलेक्शन
सेग्रेगेशन
स्वीपिंग
वेस्ट स्टोरेज बिन
बल्क वेस्ट जेनेरेशन कंपलाइंस
वैज्ञानिक तरीके से कचरों का निष्पादन
यूजर फीस, पेनाल्टी, स्पॉट फाइन
सिटिजन ग्रीवांस रिड्रेसल
डंप रेमेडियेशन
क्लीनिंग अॉफ स्ट्रोम ड्रेन, सरफेस वाटर बॉडिज
सिटी ब्यूटिफिकेशन
वेस्ट रिडक्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement