28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल की जा सकती है कॉर्नस्टार्च की थैली

रांची के नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने दिया है सुझाव रांची : प्लास्टिक से बने कैरी बैग की जगह कॉर्नस्टार्च से बने कैरी बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉर्नस्टार्च की थैली पूरी तरह से इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ सस्ती भी है. यह सुझाव रांची के नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने […]

रांची के नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने दिया है सुझाव
रांची : प्लास्टिक से बने कैरी बैग की जगह कॉर्नस्टार्च से बने कैरी बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉर्नस्टार्च की थैली पूरी तरह से इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ सस्ती भी है. यह सुझाव रांची के नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में दिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्लास्टिक के कैरी बैग के विकल्पों पर विचार किया गया.
बैठक में विभाग के अधिकारियों और झारखंड चेंबर के सदस्यों ने प्लास्टिक से बने कैरी बैग की जगह दूसरे विकल्पों पर मंथन किया. इसी क्रम में रांची के नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने उक्त सुझाव दिया. डॉ अग्रहरि ने कहा कि प्लास्टिक उद्योग से जुड़े व्यवसायी पुराना प्लांट बंद कर कॉर्नस्टार्च से कैरी बैग बनाने का तरीका आसानी से अपना सकते हैं. इस पर विशेषज्ञों की राय लेनी चाहिए.
प्लास्टिक के विकल्पों पर हो विचार : नगर विकास सचिव ने कहा की वन्य पर्यावरण विभाग के निर्देश पर जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक सितंबर 2017 से ही झारखंड में प्लास्टिक का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया गया है.
लेकिन, प्लास्टिक के विकल्प पर अब तक विचार नहीं किया गया है. आमलोगों की सुविधाओं को देखते हुए जूट और कागज के थैले के अलावा भी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर काम होना चाहिए. देश के दूसरे शहरों में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद किये गये हैं. वहां विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा रही चीजों का अध्ययन भी किया जा सकता है.
झारखंड चेंबर ने मांगा समय, लेकिन नहीं मिला : बैठक में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से व्यवसायियों के लिए पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करने के लिए समय मांगा गया. हालांकि, विभागीय सचिव ने इससे इनकार करते हुए दूसरे विकल्प का इस्तेमाल शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नया प्लांट लगाने में कुछ आर्थिक मदद की भी जरूरत पड़ेगी, तो सरकार से सब्सिडी दिलाने की कोशिश की जा सकती है.
बैठक में ये लोग थे मौजूद : बैठक में रांची के डीडीसी दिव्यांशु झा, वन्य पर्यावरण विभाग की ओर से राजीव लोचन बख्शी, आइपीआरडी निदेशक राम लखन गुप्ता के अलावा झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें