21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, गांधी जयंती पर घोषित होगा धूम्रपान मुक्‍त जिला

जिला तंबाकू नियंत्रण समन्यवय समिति (DTCCC) की बैठक में किया गया निर्णय सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों की अब खैर नहीं, किया जायेगा दंडित पूरे जिले में लगातार चलेगा कोटपा के उलंघनकर्ताओं के खिलाफ सघन छापामारी अभियान आज बरियातू रोड और रिम्स के आसपास सीड्स और जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग ने चलाया छापामारी अभियान […]

जिला तंबाकू नियंत्रण समन्यवय समिति (DTCCC) की बैठक में किया गया निर्णय

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों की अब खैर नहीं, किया जायेगा दंडित

पूरे जिले में लगातार चलेगा कोटपा के उलंघनकर्ताओं के खिलाफ सघन छापामारी अभियान

आज बरियातू रोड और रिम्स के आसपास सीड्स और जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग ने चलाया छापामारी अभियान

3 दुकानदारों सहित कुल 6 लोगों का कटा चालान

सिगरेट और तंबाकू के प्रचार से संबंधित प्रचार वाला बोर्ड उतरवाया गया

रांची : सोमवार को उप विकास आयुक्त दिव्यांशु की अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति (DTCCC) की बैठक में रांची को धूम्रपान मुक्‍त जिला बनाने का निर्णय किया गया. बैठक में कहा गया कि जिले को गांधी जयंती के अवसर पर धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर सभी अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों का क्षमतावर्धन कार्यशाला आयोजित कराया जायेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा सभी स्कूलों में कोटपा की सभी धाराओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे से तंबाकू उत्पाद की दुकानों को हटवाया जायेगा.

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर निगम रांची को निर्देश दिया गया कि नगर निगम एवं परिवहन विभाग के नियंत्रणाधीन सभी वाहनों के माध्यम से कोटपा की धारा 4 का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रचार प्रसार कराया जाए.

बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नोडल पदाधिकारी (तंबाकू नियंत्रण) डॉ अमर मिश्रा, उपयुक्त के ओएसडी रविशंकर, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सागर, यूनियन नयी दिल्ली के वरीय तकनीकी सलाहकार आशीष पांडेय, सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, कार्यक्रम समन्यवक रिम्पल झा, भोला पांडेय, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के नवल किशोर सिंह, यदुनंदन सिंह, ललित झा और मो मोबिन मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel