13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहर में तेजी से पैर पसार रही मच्छर जनित बीमारियां, चिकनगुनिया के 60 और डेंगू के तीन नये मरीज मिले

शहर में तेजी से पैर पसार रही मच्छर जनित बीमारियां, हिंदपीढ़ी में चिंताजनक िस्थति रांची : रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग ने शनिवार को हिंदपीढ़ी में शिविर लगाकर 105 लोगों के खून के नमूने लिये थे. रविवार को मिली जांच रिपोर्ट में चिकनगुनिया के 60 नये मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि तीन […]

शहर में तेजी से पैर पसार रही मच्छर जनित बीमारियां, हिंदपीढ़ी में चिंताजनक िस्थति
रांची : रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग ने शनिवार को हिंदपीढ़ी में शिविर लगाकर 105 लोगों के खून के नमूने लिये थे. रविवार को मिली जांच रिपोर्ट में चिकनगुनिया के 60 नये मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि तीन लोगों में चिकनगुनिया के साथ डेंगू के भी शिकार हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों शहर की सामाजिक संस्था ‘लहू बोलेगा’ के सदस्यों के आग्रह पर रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की टीम ने एक अगस्त को हिंदपीढ़ी इलाके में शिविर लगा कर 59 लोगों के खून के नमूने लिये थे.
तीन अगस्त को जब जांच रिपोर्ट आयी, तो लोगों के होश उड़ गये. रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार की गयी जांच में 36 लोगों को चिकनगुनिया और दो लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रशासनिक अमला अौर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गये. लोगों के इलाज और जांच की व्यवस्था पुख्ता की जाने लगी. तीन अगस्त को ही रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग ने 15 लोगों के खून के नमूने लिये थे, जिसकी जांच रिपोर्ट चार अगस्त को आयी. इसमें 13 लोगों को चिकनगुनिया से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी.
शिविर में 149 लोगों की हुई जांच, 50 ब्लड सैंपल लिये गये
हिंदपीढ़ी में रविवार को भी चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें 149 मरीजों की जांच की गयी, जबकि रिम्स के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की टीम ने 50 लोगों के खून के नमूने लिये. सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने बताया कि जांच में लिये गये सैंपल में अगर चिकेनगुनिया व
डेंगू के मरीज पाये जाते हैं, तो उनका फॉलोअप किया जायेगा. फिलहाल इदरिसिया स्कूल में शिविर लगाया जायेगा. इलाके में और भी जगह चिह्नित किये जा रहे हैं, जहां कैंप लगाये जा सकते हैं. वैसे पाॅकेट्स देखे जा रहे हैं, जहां मरीजों को पहुंचना आसान हो सके.
लोक कल्याण समिति ने लगाया चिकित्सा शिविर
रांची : लोक कल्याण समिति की अोर से पारसटोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, महापौर आशा लकड़ा, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने अपनी बातें रखी अौर कहा कि साफ-सफाई में हर संभव सहयोग किया जायेगा.
शिविर में चिकनगुनिया और मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की जांच की गयी अौर मरीजों को दवा उपलब्ध कराते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष असगर अली, अफजल आलम, डॉ आबिद नदीम, डॉ निरंजन कुमार, डॉ खालिद अहमद, हाजी मजहर, असगर कुरैशी, तौहिद असलम सहित अन्य उपस्थित थे.
प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर लें खून के नमूने
रांची : लहू बोलेगा की टीम ने रविवार को हिंदपीढ़ी का दौरा किया. टीम ने छोटा तालाब एरिया, मोजाहिद नगर, एलएफ रोड, मंटू चौक का जायजा लिया. सदस्यों ने पाया कि कुछ-कुछ रोगियों का ब्लड सैंप लिया गया है. कुछ इलाकों की साफ-सफाई भी हुई है. परंतु अब भी इस बीमारी से ग्रसित के सौकड़ों रोगियों का ब्लड सैंपल नहीं लिया जा सका है.
अधिकतर गलियों-मुहल्लों में साफ-सफाई, मच्छर मारने की दवा व ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं हो पाया है. सदस्यों ने इस दिशा में पहल करने की मांग की है. साथ ही पुरानी रांची, गाड़ीखाना, पहाड़ी टोला, कडरू, मेन रोड़, इस्लामनगर, आजाद बस्ती, कर्बला चौक, डोरंडा, चुटिया व पुंदाग क्षेत्र में भी शिविर लगाये जाये. आज के हिंदपीढ़ी में डॉ असलम परवेज, डॉ अशरफ, डॉ हसनैन व डॉ शमीम शामिल थे.
बगैर चिकित्सक से सुझाव के ले रहे हैं दवा
सिविल सर्जन ने बताया कि जहां शिविर लगाये गये हैं, वहां आसपास दो-तीन दवा की दुकानें हैं. लेकिन, वहां चिकित्सक नहीं रहते हैं. वहां दुकानदार से ही दवा लेकर आते हैं. यह गलत बात है. वहां इलाज के साथ-साथ बीमारी से बचने व इसके लक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है.
घर-घर जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लोगों को घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी बरतन में पानी जमा नहीं होने दें, क्याेंकि इसी बरतन में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं.
डॉक्टरों की टीम व कर्मचारी लगे हुए हैं
इस पूरे अभियान में सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद के साथ चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम लगी हुई है. अभियान में डॉ विजय खन्ना, डॉ मंजू प्रसाद, एंटेमोलॉजिस्ट संज्ञा सिंह भी शामिल हैं. बताया गया कि जरूरत पड़ी तो और भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम इस अभियान में जुटेगी.
हिंदपीढ़ी में मच्छर मारने के लिए लगायी गयीं छह फॉगिंग मशीनें
रांची : वार्ड नंबर-22 और वार्ड नंबर-23 में चिकनगुनिया व डेंगू के प्रकोप को देखते हुए रविवार को नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि पदाधिकारियों के साथ हिंदपीढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने नाला रोड, हाजी शुभान गली व जीटी रोड का दौरा किया.
इसके बाद सरकारी स्कूल में बैठक की, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं बतायीं. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद नगर आयुक्त ने तत्काल छह फॉगिंग वाहनों को इस क्षेत्र की एक-एक गली में फॉगिंग करने का आदेश दिया. नगर आयुक्त ने रांची नगर निगम की हेल्थ अफसर को निर्देश दिया कि जितने सफाईकर्मी इस क्षेत्र में लगे हैं, उनके अतिरिक्त 100 सफाईकर्मियों को इस वार्ड में लगायें. पूरे क्षेत्र की सभी नालियों की सफाई मिशन मोड में की जाये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निरंतर यहां अभियान चलायें. वे दोबारा आकर देखेंगे कि किस प्रकार की सफाई यहां हो रही है.
उन्होंने वार्ड पार्षदों से कहा कि स्कूल में ब्लीचिंग पाउडर की बोरियां रख दी जायेंगी. आम लोग भी यहां से ब्लीचिंग पाउडर ले जाकर अपने घरों के आसपास छिड़काव कर सकते हैं. इस अवसर पर उप नगर आयुक्त संजय कुमार, वार्ड पार्षद साजदा खातून सहित संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर उपस्थित थे.
शहर स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट नरक बन गया है : सहाय
रांची : डेंगू और चिकनगुनिया फैलने की सूचना पर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल व प्रवक्ता शमशेर आलम ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान लोगों से उनकी परेशानी भी सुनी. निरीक्षण के बाद जनता को संबोधित करते हुए श्री सहाय ने कहा कि यह शहर स्मार्ट सिटी के बजाय स्मार्ट नरक बन गया है. राज्य सरकार को मोतियाबिंद हो गया है, उसे जनता की काेई भी समस्या दिखाई नहीं देती. शहरी स्लम बस्तियों में महामारी फैल रही है, लेकिन निगम सोया हुआ है.
कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार के शासनकाल में रांची की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. शहर की आम जनता करचे के अंबार में रहने को विवश है. कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि राजधानी के हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, मेन रोड, कर्बला चैक, आजाद बस्ती, थड़पखना, डोरंडा, कडरू, पुरानी रांची, गाड़ीखाना में व्याप्त गंदी के कारण स्थिति विकराल हाे गयी है.
इस दौरान बड़ी मस्जिद, सेंटर स्ट्रीट इदरिसिया आदि इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी. इस अवसर पर नजर वेलफेयर सोसाइटी के जहांगीर भाई, पार्षद साजदा खातून, उमर भाई, आसिफ जियाउल, चिंटू चौरसिया, गौरव आनंद, उपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें