Advertisement
रांची : आजसू ने मांगा आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण
रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी व केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने राज्य सरकार से झारखंड आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण की मांग की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से राज्य सरकार की सभी रिक्तियों में कम से कम पांच फीसदी आरक्षण आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षित करने का आग्रह किया है. […]
रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी व केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने राज्य सरकार से झारखंड आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण की मांग की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से राज्य सरकार की सभी रिक्तियों में कम से कम पांच फीसदी आरक्षण आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए आरक्षित करने का आग्रह किया है.
कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित कर उन्हें सम्मान देने का काम किया है. झामुमो सरकार ने इस मुद्दे पर कभी चर्चा की जरूरत तक नहीं समझी थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आंदोलनकारियों को मिलनेवाली पेंशन राशि नगण्य है. पेंशन राशि वर्ष 2000 से देय होनी चाहिए. मासिक पेंशन राशि मासिक कम से कम 10000 रुपये होनी चाहिए.
आजसू द्वारा सरकार से आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए बोर्ड की स्थापना करने, राज्य सरकार की सभी नियुक्तियों में पांच प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य सरकार के व्यावसायिक कार्यों जैसे निविदा, टेंडर, जनवितरण प्रणाली के लाइसेंस आदि में कोटा निर्धारित करने सहित अन्य मांग की गयी है. जल्द ही पार्टी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement