रांची. राज्य में संचालित गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राशि आवंटित की है. विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह के हस्ताक्षर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 119 करोड़ 77 लाख 57 हजार रुपये आवंटित किया गया है. उक्त आवंटित राशि से चालू वित्तीय वर्ष का वेतनादि का भुगतान किया जायेगा. बिना अनुमति के बकाया वेतनादि का भुगतान नहीं किया जायेगा. डीइओ को मानक मंडल के आधार पर स्वीकृत पद तथा समय-समय पर स्वीकृत अतिरिक्त पदों के विरुद्ध नियमानुसार नियुक्त व सेवा अनुमोदित शिक्षकों के लिए ही विद्यालयों का अनुदान विमुक्त करने का निर्देश दिया गया है. रांची जिले को 26 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपये दिया गया है. उधर, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के यशवंत विजय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से आवंटित राशि जल्द विद्यालयों को भेजने की मांग की है. चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षकों का वेतन बकाया है. विद्यालयों को राशि आवंटित होने के बाद वेतन भुगतान संभव हो सकेगा. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है