18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में नक्सलियों ने चालक को गाड़ी से उतार कर गोली मारी, फिर जलते ट्रेलर में फेंक दिया

नक्सली बंदी. खूंटी-तमाड़ पथ पर सोयको थाना क्षेत्र के आड़ा घाटी में िदनदहाड़े घटना को दिया अंजाम आॅपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड-बिहार बंद के दौरान शुक्रवार को खूंटी में नक्सलियों ने दिनदहाड़े चालक को गोली मार दी, फिर उसे जलते ट्रेलर में फेंक दिया. वहीं बंदी के दौरान कई […]

नक्सली बंदी. खूंटी-तमाड़ पथ पर सोयको थाना क्षेत्र के आड़ा घाटी में िदनदहाड़े घटना को दिया अंजाम

आॅपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड-बिहार बंद के दौरान शुक्रवार को खूंटी में नक्सलियों ने दिनदहाड़े चालक को गोली मार दी, फिर उसे जलते ट्रेलर में फेंक दिया. वहीं बंदी के दौरान कई जिलों में लंबी दूरी की बसें नहीं चली. गुमला, लोहरदगा में बॉक्साइट लदे ट्रकों का परिचालन नहीं हुआ. चतरा के आम्रपाली, मगध कोलियरी में कोयले की ढुलाई ठप रही. पश्चिमी सिंहभूम में भी निजी क्रशरों व खदानों में उत्पादन व डिस्पैच कार्य ठप रहा. पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी, घाटशिला में बंद असरदार रहा. संताल परगना में बंद का कोई खास असर नहीं दिखा.
रांची : जमशेदपुर, पलामू, खूंटी. नक्सली बंदी के दौरान खूंटी-तमाड़ पथ पर सोयको थाना क्षेत्र के आड़ा घाटी में नक्सलियों ने ट्रेलर चालक जोगा सिंह (50) को गोली मार दी. इसके बाद ट्रेलर में आग लगा दी. फिर जलते ट्रेलर की केबिन में चालक को फेंक दिया. यह घटना शुक्रवार को दिन के करीब 11.45 बजे की है. घटना के बाद पहुंची पुलिस को शव के कुछ अवशेष ही मिले, जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत चालक जोगा सिंह पंजाब के रहनेवाले थे और राउरकेला के त्रिलोचन सिंह के ट्रेलर पर लोहे की पाइप लेकर राउरकेला से दुर्गापुर जा रहे थे.
ट्रेलर ज्यों ही आड़ा घाटी के समीप पहुंचा, अचानक जंगल से 15 से अधिक नक्सली सड़क पर आ गये और ट्रेलर को रोक कर घटना को अंजाम दिया. सूत्रों के अनुसार, जोगा सिंह की हत्या करने के बाद शव को नक्सलियों ने ट्रेलर में फेंका. घटना के बाद एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एसडीपीओ रणवीर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस नक्सलियों की खोज में जंगलों में छापामारी कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही खूंटी-तमाड़ पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ट्रेलर में लगी आग बुझायी. घटना के बाद खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
चालक को गाड़ी से खींच कर गोली मारी व ट्रेलर में आग लगा दी
मृत चालक जोगा सिंह पंजाब का रहनेवाला था, ट्रेलर लेकर राउरकेला से दुर्गापुर जा रहा था
घटना के बाद पुलिस बल की तैनाती की गयी
खुफिया विभाग ने आगाह किया था
खूंटी. नक्सलियों की बंदी के दौरान खूंटी-तमाड़ पथ पर आड़ा घाटी क्षेत्र में नक्सलियों के सक्रिय होने की जानकारी खुफिया विभाग ने कुछ दिन पहले ही पुलिस को दी थी़ खुफिया विभाग ने कहा था कि आड़ा घाटी व आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों का एक दस्ता डेरा डाले हुए है. इस संबंध में पुलिस को सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया था़
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
जंगल से 15 से अिधक नक्सलियों का दस्ता िनकल कर सड़क पर आया
लातेहार
एनएच-75 पर लंबी दूरी की बसें नहीं चली
ग्रामीण क्षेत्रों में असर पड़ा, शहर में बंद बेअसर रहा
कार्यालय, स्कूल, बैंक और पेट्रोल पंप खुले रहे
पुलिस ने जंगलों में छापामारी की
चतरा
लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, साप्ताहिक हाट भी नहीं लगे
टंडवा के आम्रपाली, मगध कोलियरी में कोयले की ढलाई ठप रही
जिले में बंद से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा
गुमला
नक्सली भय से 160 बसें नहीं चली
600 से अधिक बॉक्साइट ट्रकों के पहिये थमे
दुकानें नहीं खुली. शहर की सड़कें सुनसान रही
बंद में करीब तीन करोड़ का व्यवसाय प्रभावित
गढ़वा
गढ़वा में बंद का मिलाजुला असर देखा गया
लंबी दूरी के वाहन नहीं चले
भंडरिया, बड़गड़ एवं रमकंडा में बंद असरदार रहा, बैंक बंद रहे
बड़गड़ प्रखंड में भी वाहन नहीं चले, वनांचल ग्रामीण बैंक भी बंद रहा
सिमडेगा
जिले में दुकानें बंद रही, यात्री वाहनों को परिचालन ठप रहा
बानो एवं ओड़गा स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रहा
बानो, कोलेबिरा व जलडेगा में बंद असरदार रहा
खलारी
एनके एरिया में कोयला की ढुलाई गुरुवार रात 12 बजे से ही बंद हो गयी
कोलियरी साइडिंग केडीएच, डकरा व खलारी सीमेंट फैक्ट्री में भी रेल रैक में कोयला नहीं डिस्पैच हो सका
कोडरमा
बंद का कोडरमा में कोई असर देखने को नहीं मिला
बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट थी. रेलवे पुलिस भी विशेष एहतियात बरत रही थी
हजारीबाग
हजारीबाग-चतरा रोड में गाड़ियां कम चली
कोयला उत्पादन और परिवहन भी सामान्य रहा
एनएच पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे
लोहरदगा
लंबी दूरी की बसें नहीं चली
बॉक्साइड ढुलाई का कार्य बंद रहा
पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुआ
कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है
रामगढ़
घाटो व बरका-सयाल क्षेत्र में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही
रामगढ़ शहर में दुकानें खुली रही
कुजू, मांडू, रजरप्पा, चितरपुर, भुरकुंडा में बंद का कोई असर नहीं
कोल्हान : मिला-जुला असर
पश्चिमी सिंहभूम
लंबी दूरी की बसें नहीं चली
निजी क्रशरों व खदानों में उत्पादन व डिस्पैच कार्य बंद रहे
चक्रधरपुर से रांची, सोनुवा, गोईलकेरा जानेवाले वाहन नहीं चले
गोइलकेरा में बैंक, पेट्रोल पंप तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे
आठ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ
पूर्वी सिंहभूम
जमशेदपुर शहर में बंद बेअसर रहा, एनएच-33 पर सन्नाटा पसरा रहा
मुसाबनी में वाहन नहीं चले
घाटशिला के काशिदा में नक्सलियों के सड़क पर उतर कर बंद कराने की अफवाह उड़ी
सरायकेला-खरसावां
कुचाई व दलभंगा में बैंक बंद रहे, यात्री वाहनों के पहिये थमे रहे
खरसावां से रांची, चाईबासा, कुचाई जानेवाले वाहनों का परिचालन बंद रहा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel