27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धा फार्मा में ही जांच कराने को कहते हैं डॉक्टर साहब

मरीज ने रिम्स निदेशक से की स्किन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष की शिकायत रांची : एक मरीज व उसके परिजन ने रिम्स के त्वचा रोग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएस चौधरी और उनके ओपीडी के जूनियर डॉक्टरों की लिखित शिकायत रिम्स निदेशक से की है. मरीज का अारोप है कि विभाग के डॉक्टर मरीजों पर बुद्धा फार्मा […]

मरीज ने रिम्स निदेशक से की स्किन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष की शिकायत

रांची : एक मरीज व उसके परिजन ने रिम्स के त्वचा रोग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएस चौधरी और उनके ओपीडी के जूनियर डॉक्टरों की लिखित शिकायत रिम्स निदेशक से की है. मरीज का अारोप है कि विभाग के डॉक्टर मरीजों पर बुद्धा फार्मा में ही जांच कराने का दबाव डालते हैं. जब इसका विरोध किया जाता है, तो जूनियर पीटने की धमकी भी देते हैं. मरीज की शिकायत पर रिम्स निदेशक ने शुक्रवार को डॉ चौधरी को बुलाकर चेतावनी दी है.
बिरसा चौक निवासी सीमा ने रिम्स निदेश को लिखे पत्र में बताया कि वह एक अगस्त को त्वचा रोग विभाग के ओपीडी में अपना इलाज कराने पहुंची थी. यहां डाॅक्टरों ने देखने के बाद उसे कुछ आवश्यक जांच कराने को कहा. तीन अगस्त को जब वह जांच रिपोर्ट के साथ दोबारा ओपीडी में पहुंची, तो रिपोर्ट देखकर विभाग के जूनियर डाॅक्टर भड़क गये. उन्होंने कहा : यहां से जांच क्यों कराया, यहां का रिपोर्ट सही नहीं होता है. बुद्धा फार्मा में जांच कराओ. वहीं, डॉक्टर से दिखाने को कहा गया. ओपीडी में सीमा के साथ उसके पिता भी थे. उन्होंने कहा कि जब हम सीनियर डॉक्टर से बात कर रहे हैं, तो आपलोग क्यों बोल रहे हैं? इस पर एक जूनियर डॉक्टर ने धमकी दी . ज्यादा बोलोगे, तो यहीं पीटेंगे. मरीज ने अपने शिकायत पत्र में बुद्धा फार्मा का कार्ड भी संलग्न किया गया है, जो ओपीडी के डॉक्टरों ने उसे दिया था. इधर, डॉ एसएस चौधरी ने कहा है कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं. उनके आेपीडी में किसी विशेष प्रतिष्ठान या दुकान को प्रमोट नहीं किया जाता है.
फिर उठे सवाल
मरीज ने लगाया आरोप, त्वचा रोग के ओपीडी में बैठे जूनियर डॉक्टरों ने दी मारपीट की धमकी
रिम्स निदेशक ने विभागाध्यक्ष को बुलाकर दी चेतावनी : भविष्य में ऐसा हुआ, तो कार्रवाई होगी
मरीज की लिखित शिकायत पर विभागाध्यक्ष डॉ एसएस चौधरी को बुलाया गया था. शिकायत की जानकारी देते हुए उन्हें चेतावनी दी गयी है. स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर दोबारा ऐसी शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स
अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़
रहे पीडब्ल्यूडी व िबजली विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें