Advertisement
रांची :सात लोगों की मौत के बाद किरायेदार भी घर छोड़ गये
वर्तमान में वहां मकान मालिक अलख नारायण मिश्रा अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं रांची : कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में किराये के मकान में रहने वाले सच्चिदानंद सहित उनके परिवार के सात सदस्यों की मौत के बाद वहां रह रहे दो अन्य किरायेदारों ने भी डर से गुरुवार को मकान छोड़ दिया. […]
वर्तमान में वहां मकान मालिक अलख नारायण मिश्रा अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं
रांची : कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में किराये के मकान में रहने वाले सच्चिदानंद सहित उनके परिवार के सात सदस्यों की मौत के बाद वहां रह रहे दो अन्य किरायेदारों ने भी डर से गुरुवार को मकान छोड़ दिया. घर खाली करने वालों में किरायेदार जगनारायण पांडेय और चंदन पांडेय के नाम शामिल हैं. एक किरायेदार पहले से बाहर गया हुआ है.
घर खाली करनेवाले किरायेदारों ने बताया कि कि घटना के बाद से यहां रात में डर लगता था. वे मौत को भूल नहीं पा रहे थे. ऐसी घटना उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखी. उनके छोटे बच्चे भी हैं. इसलिए वे दूसरे स्थान पर रहने के लिए जा रहे हैं. वर्तमान में वहां मकान मालिक अलख नारायण मिश्रा अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं.
इधर, मामले में गुरुवार की शाम एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद सच्चिदानंद के दमाद और न उनकी बेटी आयी. इसलिए अनुसंधान के दौरान दोनों की संलिप्तता की जांच की जायेगी.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में अभी तक जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार सच्चिदानंद के पुत्र दीपक झा और रूपेश झा ने मिल कर परिवार के पांच अन्य सदस्यों की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने खुद फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस इसे जल्द हासिल करने का प्रयास कर रही है.
मामले में विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच हो सके, इसके लिए विसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. एफएसएल के पास फ्रिंटरप्रिंट, खून के नमूने, बचा हुआ खाना सहित अन्य सामान जांच के लिए भेजे गये हैं.
एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि मृतक अन्य लोगों के शरीर पर मिले फिंगर प्रिंट के निशान दीपक झा या रूपेश झा के थे, या किसी और के. इसके साथ ही मौत की वजह का भी पता चल जायेगा. किन लोगों की किसने हत्या की और किसने आत्महत्या.
कहीं ऐसा तो नहीं कि हत्या को आत्महत्या का रूम देने के लिए दीपक झा और रूपेश झा के पॉकेट में सुसाइड नोट रख दिया गया हो. इस बिंदु पर जांच के लिए सुसाइड नोट से बरामद फ्रिंगर प्रिंट और राइटिंग का भी मिलान किया जायेगा. जांच में पूरी तरह मामला स्पष्ट हो जाने के बाद ही आगे कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement