रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के डॉ अशोक कुमार नाग ने कांके के अरसंडे स्थित कॉलोनी में एक ही परिवार के सात सदस्यों की माैत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने इस हृदय विदारक घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. मंगलवार को डॉ नाग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अरसंडे स्थित कॉलोनी गया. मुहल्ले के लोगों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली.
मृतकों के सम्मान में एक मिनट का माैन रखा गया. डॉ नाग ने कहा कि एक शिष्टमंडल एसएसपी से मिल कर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा. प्रतिनिधिमंडल में तनुज खत्री, सूरज मिश्रा, अमन तिवारी, उज्ज्वल, इसहाक अंसारी, रवि, मनोज, पी शाहदेव, राजेश शाहदेव सहित कई अन्य लोग शामिल थे.