Advertisement
राज्य में अब तक 32.19 फीसदी ही रोपा, अब तक हुई बारिश सामान्य से 22 फीसदी कम
रांची : कृषि निदेशालय के अांकड़े के अनुसार 30 जुलाई तक राज्य भर में लक्ष्य के विरुद्ध 32.19 फीसदी ही धान की रोपाई हुई है. कम व विलंब से हुई बारिश से ज्यादातर जिलों में रोपा अभी होना है. पलामू, संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में स्थिति तुलनात्मक रूप से अधिक खराब है. दक्षिणी […]
रांची : कृषि निदेशालय के अांकड़े के अनुसार 30 जुलाई तक राज्य भर में लक्ष्य के विरुद्ध 32.19 फीसदी ही धान की रोपाई हुई है. कम व विलंब से हुई बारिश से ज्यादातर जिलों में रोपा अभी होना है. पलामू, संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में स्थिति तुलनात्मक रूप से अधिक खराब है. दक्षिणी छोटानागपुर तथा कोल्हान प्रमंडल में स्थिति थोड़ी बेहतर है.
मॉनसून के कमजोर पड़ने से किसानों में हताशा है. सबसे कम बारिश कोडरमा में तथा सबसे कम रोपा पलामू में हुआ है. इधर दक्षिणी छोटानागपुर के रांची समेत अन्य कई जिलों में गत तीन-चार दिनों के दौरान हल्की व मध्यम पर लगातार बारिश होने से रोपा में वृद्धि हुई है. किसान अपने परिवार के साथ रोपा में जुटे हुए हैं. गत वर्ष जुलाई अंत तक 1770 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध राज्य भर में अौसतन 35 फीसदी रोपा हो चुका था. वहीं इस वर्ष 1800 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध यह 32.19 फीसदी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement