योजनाओं का उद्घाटन पीएम के हाथों कराने का होगा प्रयास रांची : झारखंड सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बिरसा मुंडा स्मृति पार्क समेत कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें मोरहाबादी में बन रहा टाइम्स स्कवायर, विधानसभा का नया भवन भी शामिल है. मुख्यमंत्री […]
योजनाओं का उद्घाटन पीएम के हाथों कराने का होगा प्रयास
रांची : झारखंड सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बिरसा मुंडा स्मृति पार्क समेत कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें मोरहाबादी में बन रहा टाइम्स स्कवायर, विधानसभा का नया भवन भी शामिल है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन योजनाओं को चुनाव से पहले पूरा करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है. वहीं विधानसभा का नया भवन भी फरवरी माह तक पूरा करने का निर्देश दिया है. सरकार नये विधानसभा भवन में ही आगामी माॅनसून सत्र चलाना चाहती है. सरकार का प्रयास है कि चुनाव से पहले इन योजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाये, ताकि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके.
मोरहाबादी के टाइम्स स्क्वायर में लगेंगे 14 एलइडी स्क्रीन : मोरहाबादी में न्यूयार्क की तर्ज पर टाइम्स स्कवायर का काम जारी है.
यहां पर अस्थायी रूप से टाइम्स स्कवायर का रूप देकर राजधानीवासियों को वर्ल्ड कप फुटबॉल का फाइनल मैच देखने का अवसर भी दिया गया. अब इसे विस्तृत रूप दिया जा रहा है. इसके लिए और अधिक जमीन की जरूरत होगी. ऐसे में राज्य सरकार बगल के सेना की जमीन लेने के लिए आग्रह भी कर सकती है. इस जगह को आधुनिक व विकसित किया जायेगा. यहां पर 14 एलइडी स्क्रीन लगाये जायेंगे. जिसमें तीन स्टेडियम के ऊपर लगेंगे. शेष 11 स्क्रीन मोरहाबादी मुख्य मैदान के किनारे-किनारे लगाये जायेंगे. एक हाइ मास्ट लाइट भी लगाया जायेगा. इसमें दिल्ली की कंपनी हाइटेक अॉडियो विजुअल को लगाया गया है. सिंगापुर की कंपनी मैनहर्ट ने इसका डिजाइन तैयार किया है. यहां पर छह हजार वाट के 14 साउंड सिस्टम लगाये जायेंगे. मोरहाबादी के चारों तरफ स्थायी रूप से रंगीन लाइट लगाये जायेंगे.
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा
राजधानी रांची में बनने वाले बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगेगी. मुख्यमंत्री ने जेल परिसर को अंडमान के सेलुलर जेल की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया है. वहां जिस तरह से वीर सावरकर की जीवनी को चित्रित किया गया है, उसी तरह भगवान बिरसा जिस कमरे में थे, उसे विकसित किया जायेगा. इसको लेकर अधिकारी भोपाल व अंडमान जेल देखने जायेंगे. मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क को शहीद स्मारक स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. जेल का चित्रण ऐसा रहेगा कि लोग भगवान बिरसा मुंडा के समय को महसूस कर सकेंगे. पुराने भवनों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. बिरसा मुंडा की पूरी जीवनी प्रदर्शित की जायेगी. वहीं आजादी के आंदोलन से जुड़े अन्य शहीदों की तस्वीरें भी होंगी. आकर्षक लाइट व साउंड की व्यवस्था होगी.
150 स्टॉल भी होंगे
इसके अलावा योजना के तहत दादा-दादी पार्क के किनारे 150 दुकानों का निर्माण किया जायेगा. जहां फूड लाउंज व हस्तशिल्प के उत्पाद रहेंगे. इसके अलावा जॉगिंग ट्रैक लैंड स्केपिंग के काम होंगे. मैदान के स्टेज को इस ढंग से डिजाइन किया जाना है कि कोई यदि चाहे तो अपना जन्मदिन या सालगिरह स्टेज पर मना सकता है. चारों तरफ लगे एलइडी स्क्रीन पर इसका प्रसारण किया जायेगा. इसके लिए शुल्क का भी प्रावधान किया जायेगा.
विधानसभा के नये भवन का काम तेजी से चल रहा
एचइसी परिसर में विधानसभा के नये भवन का काम तेजी चल रहा है. मुख्य भवन का ढांचा तैयार कर लिया गया है. भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नये भवन का भी निरीक्षण कर काम को फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा का आगामी माॅनसून सत्र नये भवन में होगा.