10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

रांची : सेंट्रल एकेडमी, कांके रोड में विज्ञान की शिक्षिका मांडली प्रिया ने प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने कहा कि प्राचार्य जैकब थॉमस एक सनकी प्राचार्य हैं, जो शिक्षकों को उनकी बातें नहीं सुनने पर प्रताड़ित करते हैं. वह पिछले सेशन में जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान पढ़ाती थी. उन्हें […]

रांची : सेंट्रल एकेडमी, कांके रोड में विज्ञान की शिक्षिका मांडली प्रिया ने प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने कहा कि प्राचार्य जैकब थॉमस एक सनकी प्राचार्य हैं, जो शिक्षकों को उनकी बातें नहीं सुनने पर प्रताड़ित करते हैं. वह पिछले सेशन में जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान पढ़ाती थी. उन्हें इस वर्ष से कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय पढ़ाने का दायित्व दिया गया व क्लास टीचर भी बनाया गया, जिसे उन्होंने नहीं चाहते हुए स्वीकार कर लिया.

शुक्रवार को प्राचार्य ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और कहा कि आपके खिलाफ शिकायत मिली है कि आप विद्यार्थियों को ढंग से नहीं पढ़ाती हैं और उन्होंने काफी देर तक फटकार लगायी. इससे आहत होकर शिक्षिका ने कहा कि वह कार्य नहीं करना चाहती है. शिक्षिका ने कहा कि ऐसा वह सभी शिक्षकों के साथ करते हैं. डर व नौकरी चले जाने के कारण कोई शिक्षक आवाज नहीं उठाते हैं. प्राचार्य ने पूर्व में एक बार कक्षा में आकर विद्यार्थियों के सामने भी कहा था कि वह सही ढंग से बच्चों को नहीं पढ़ाती हैं. इसके बाद कक्षा नौ के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने लिखित रूप से प्राचार्य को आवेदन दिया था कि मैडम ठीक से पढ़ाती हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्कूल में अंग्रेजी नहीं बोलने पर प्राचार्य द्वारा छात्र के गले में तख्ती टांग कर स्कूल में घुमाने का मामला अखबारों में छप चुका है़

शिक्षिका का आरोप गलत व मनगढ़ंत : प्राचार्य जैकब थॉमस ने कहा कि शिक्षिका का आरोप गलत व मनगढ़ंत है.उन्होंने शिक्षिका को अपने चैंबर में बुलाया था और कॉपी जांच में कई त्रुटियां के बाबत पूछताछ की थी. इस पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और मीडिया में खबर देने की बात कहने लगी. उनके बारे में स्कूल के शिक्षकों व बच्चों की क्या राय है, वह कोई भी आकर पूछ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें