नि:शक्तता अायुक्त ने सभी कुलपतियों को लिखा पत्र
रांची : नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने बिरसा कृषि विवि तथा बीआइटी मेसरा सहित सभी विवि के कुलपतियों को पत्र लिखा है. इसमें दिव्यांग जनों को उनके विवि में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में पांच फीसदी आरक्षण देने के लिए कहा गया है. इस संंबंध में मिल रही शिकायतों का जिक्र करते हुए आयुक्त ने दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम-2016 तथा कार्मिक विभाग की चिट्ठी (सं-2249, दिनांक-3.4.18) का हवाला दिया है. इसके तहत शिक्षण संस्थानों में नामांकन में दिव्यांगों को पांच फीसदी तथा प्रोन्नति में चार फीसदी आरक्षण दिया जाना है.
आयुक्त ने सभी कुलपतियों से कहा है कि वे अपने स्तर से विवि से संबद्ध सभी महाविद्यालयों व संस्थानों को इस संबंध में निर्देश निर्गत करें तथा कृत कार्रवाई से उन्हें अवगत करायें.
