17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रवींद्र राय ने बाबूलाल को भेजा कानूनी नोटिस, 10 करोड़ की मानहानि का दावा

रवींद्र राय ने बाबूलाल को भेजा कानूनी नोटिस, 10 करोड़ की मानहानि का दावा रांची : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को लीगल नोटिस भेजा है. अधिवक्ता डॉ विजय कुमार राय की ओर से भेजे गये लीगल नोटिस में 10 करोड़ रुपये की मानहानि […]

रवींद्र राय ने बाबूलाल को भेजा कानूनी नोटिस, 10 करोड़ की मानहानि का दावा

रांची : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र कुमार राय ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को लीगल नोटिस भेजा है. अधिवक्ता डॉ विजय कुमार राय की ओर से भेजे गये लीगल नोटिस में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है. कानूनी नोटिस के माध्यम से मरांडी से मांग की गयी है कि वे 15 दिनों के अंदर स्वयं मीडिया के समक्ष या स्थानीय अखबारों में अपने फर्जी पत्र के संबंध में सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.

डॉ राय ने कहा यदि बाबूलाल मरांडी के पास पत्र की सत्यता का प्रमाण नहीं था, तो फिर उन्होंने राज्यपाल के पास फर्जी पत्र भेज कर राजनीतिक अपराध क्यों किया? फोटो कॉपी वाले पत्र का कोई वैधानिक महत्व नहीं है. कोई भी सक्षम जांच एजेंसी या सीबीआइ मजबूत सबूत के बिना जांच शुरू नहीं कर सकती. डॉ राय ने कहा कि षड्यंत्र रचने का काम झाविमो और उसके नेताओं ने किया और सत्यता की जांच सरकार के भरोसे चाह रहे हैं.

हमारे खंडन के बाद उन्हें स्वत: सत्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी घूम-घूम कर केवल आरोप लगाते हैं. परंतु अपने बयानों की सत्यता का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करते. वे हमारे दल, सरकार एवं भाजपा के प्रतिष्ठित नेताओं को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसे अधूरा नहीं छोड़ सकते. इसलिए कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की है. उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग थानों में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भाजपा के प्रतिनिधियों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

बोकारो : फर्जी पत्र मामले में 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें बाबूलाल

बिरंची ने भी झाविमो सुप्रीमो को भेजा नोटिस

बोकारो : झाविमो से भाजपा में शामिल हुए छह विधायकों को लेकर उठे चिट्ठी प्रकरण में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को कानूनी नोटिस भेजा है.

नोटिस सिविल कोर्ट बोकारो के वकील अमरदीप झा की ओर से भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि चिट्ठी में लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. आधारहीन आरोप लगा कर बाबूलाल राजनीति कर रहे हैं. सात दिनों के अंदर वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा व मानहानि का केस किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें