18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : भूमि बिल के खिलाफ 16 को विपक्ष का महाधरना

रांची : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ 16 जुलाई को विपक्ष की ओर से राजभवन के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस रांची महानगर की बैठक गुरुवार को कांग्रेस भवन में हुई. महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि रांची जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने […]

रांची : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ 16 जुलाई को विपक्ष की ओर से राजभवन के समक्ष महाधरना का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस रांची महानगर की बैठक गुरुवार को कांग्रेस भवन में हुई.
महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि रांची जोनल को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा अव्यावहारिक रूप से भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किया गया है, जो झारखंड की गरीब आदिवासी जनता को आर्थिक रूप से निचले स्तर पर ले जायेगी. इस धरना के माध्यम से संयुक्त विपक्ष के द्वारा किये जा रहे आंदोलन को गति मिलेगी और झारखंड की जनता के विश्वास पर विपक्ष खरा उतरेगी. श्री पांडेय ने कहा कि धरना में भाग लेने के लिए महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद किया जा रहा है. इसी क्रम में आठ से 10 जुलाई तक धुर्वा, हटिया, हरमू, रातू रोड, इंद्रपुरी समेत अन्य जगहों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाधरना को सफल बनाने की चर्चा हो चुकी है
धरना में महानगर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ शिरकत करेगी. बैठक को राजीव रंजन प्रसाद एवं विनय सिन्हा दीपू ने भी संबोधित किया. मौके पर उदय प्रताप, सोनल शांति, कमल ठाकुर, राजू राम, काजल, सुरेंद्र साहू, बॉबी खान, गौतम उपाध्याय , विशाल सिंह, सतीश पांडे, अशोक महतो, प्रवीण टोप्पो, निक्की, महेश कुमार, राहुल गोस्वामी, विनोद सिंह, अजय सिंह, अाशुतोष पाठक, परमेश्वर सिंह, प्रेम कुमार, दीपक राम, सोनी नायक, मो वसीम राज, मो तसलीम, मो शाहिद, राजेश पांडे, बिगा मिंज, समेत कई लोग मौजूद थे.
राजद कार्यकर्ताओं को निर्देश : दूसरी तरफ, महाधरना में राजद नेता भी शिरकत करेंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है. कार्यालय सचिव राम कुमार यादव ने बताया कि महाधरना में राजद भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel