23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सभापति की अनुमति नहीं थी, पलामू व गढ़वा के दौरे पर निकल गयी लोक लेखा समिति

रांची : विधानसभा की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति बिना अनुमति के ही दौरे पर निकल गयी़ कमेटी ने गढ़वा ओर पलामू का 26, 27 जून दौरा किया था़. दौरा पांच जुलाई तक निर्धारित था़ समिति के सभापति स्टीफन मरांडी को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कमेटी को बीच दौरे से ही लौटने का […]

रांची : विधानसभा की महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति बिना अनुमति के ही दौरे पर निकल गयी़ कमेटी ने गढ़वा ओर पलामू का 26, 27 जून दौरा किया था़. दौरा पांच जुलाई तक निर्धारित था़ समिति के सभापति स्टीफन मरांडी को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कमेटी को बीच दौरे से ही लौटने का निर्देश दिया़
इस कमेटी में सभापति स्टीफन मरांडी सहित चार विधायक सदस्य है़ं समिति ओडीएफ, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने गयी थी़
विधानसभा के सचिव ने भी कमेटी के दौरे पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि फाइल पर सभापति की अनुमति जरूरी है़ विस सचिव के आपत्ति पर कार्यालय ने बताया कि इस मामले में सभापति से दूरभाष पर अनुमति ले ली गयी है़
जब इस पूरे मामले की जानकारी सभापति श्री मरांडी को मिली तो उन्होंने स्पीकर दिनेश उरांव को कार्यालय से कुछ कर्मियों द्वारा दिग्भ्रमित करनेवाले टिप्पणी पर आपत्ति जतायी़ जानकारी के अनुसार, श्री मरांडी का कहना था कि न तो उन्होंने फाइल पर लिखा था और न दूरभाष पर अनुमति दी थी़
कौन-कौन कमेटी के सदस्य : सभापति स्टीफन मरांडी, सदस्य राधाकृष्ण किशोर, सुखदेव भगत, कुणाल षाड़ंगी व विमला प्रधान.
19 को सभापति ने बुलायी है कमेटी की बैठक
सभापति स्टीफन मरांडी ने 19 जुलाई काे लोक लेखा समिति की बैठक बुलायी है़ इसमें इस दौरे को लेकर चर्चा होगी़ दौरे को लेकर भ्रम की स्थिति कैसे पैदा हुई, सचिव के आपत्ति के बाद भी सभापति की अनुमति फाइल पर क्यों नहीं ली गयी और किसी कर्मी के लापरवाही से एेसी स्थिति पैदा हुई इसकी पड़ताल की जायेगी़ सूचना के मुताबिक, स्टीफन मरांडी दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा भी स्पीकर से कर सकते है़ं
क्या काम है समिति का
यह एजी के आपत्तियों की जांच करती है़ वित्तीय अनियमितता और विकास कार्यों में एजी द्वारा पकड़े गये अनियमितता की भौतिक पड़ताल करती है़ लोक लेखा समिति की अनुशंसा महत्वपूर्ण मानी जाती है़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य को सभापति बनाने की परंपरा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें