14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : काउंटडाउन बाबूलाल मरांडी का नहीं, भाजपा का शुरू : झाविमो

रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक व कानूनी काउंटडाउन शुरू करने की ताकत लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा में नहीं है. हां, राजनीति को व्यापार समझने वाली भाजपा सत्ता व अन्य सक्षम एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने काउंटडाउन को चार वर्षों तक जो रोक […]

रांची : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक व कानूनी काउंटडाउन शुरू करने की ताकत लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा में नहीं है.
हां, राजनीति को व्यापार समझने वाली भाजपा सत्ता व अन्य सक्षम एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने काउंटडाउन को चार वर्षों तक जो रोक रखा था, वह अब प्रारंभ हो चुका है. 2019 में इनका फाइनल काउंटडाउन जनता कर देगी.
श्री सिंह ने कहा कि भाजपाइयों में बौखलाहट इस कदर है कि उन्हें सपने में भी केवल बाबूलाल दिख रहे हैं. चूंकि चोर अधिक शोर मचाता है. इसलिए भाजपा वाले मामले की इंटरपोल से नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआइ से ही जांच करा लें. पत्र फर्जी है या सही इसका फैसला न तो झाविमो नेता करेंगे और न ही भाजपा नेता.
यह काम कोई जांच एजेंसी ही कर सकती है. श्री सिंह ने कहा कि रवींद्र राय नौटंकी बंद करें. वे व उनकी पूरी टीम को गैरकानूनी काम को कानूनी तरीके से अंजाम देना था.
उन्हें पता था कि देर-सबेर लोकतंत्र को कलंकित करने वाला यह पत्र बाहर आयेगा ही. इसलिए पूरी संभावना है कि उन्होंने बड़ी चतुराई से किसान मोर्चा वाले अपने पुराने लेटर हेड का उपयोग किया, ताकि समय पर वे दांव-पेच कर सकें. यह कोई मामूली पत्र नहीं है. इस पत्र में राज्य में पिछले तीन साल से अधिक समय से चल रहे दल-बदल के आरोपी विधायकों की लगायी गयी कीमत व उसमें शामिल पूरे गिरोह का नाम दर्ज है.
राज्य सरकार का पुतला जलाया कांग्रेसियों ने
रांची : महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में भाजपा सरकार द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त व मॉब लिंचिंग के आरोपियों को महिमामंडित करने के विरोध में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया.
महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला गया. पुतला दहन के बाद सभा का आयोजन किया गया.
प्रदर्शन में ज्योति मथारू, उदय प्रताप, सोनाल, कमल ठाकुर, राजू राम, काजल दा, सुरेंद्र साहू, इंद्रजीत सिंह, सोनू वर्मा, बॉबी खान, गौतम उपाध्याय , विशाल सिंह, सतीश पांडे अजय सिंह, अलिंदर चौधरी समेत अन्य शामिल हुए. इधर, कांके चौक पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विधायकों को बर्खास्त करने की मांग की और पुतला फूंका. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, ऐनुल हक अंसारी, गुलजार अहमद, गौरी शंकर, रामदेव सिंह, महताब आलम, अरविंद राम आदि मौजूद थे.
ध्यान भटकाने के लिए थाना में किया सनहा : झाविमो
रांची : झाविमो के सचिव सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बाबूलाल मरांडी के खिलाफ थाना में सनहा दर्ज कराया है. भाजपा विधायक नहीं चाहते हैं कि पत्र की जांच हो.
बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को पत्र सौंप कर सीबीआइ जांच कराने का आग्रह किया है. ऐसे में भाजपा को किसी उच्च एजेंसी से इसकी जांच कराने की मांग करनी चाहिए थी. परंतु विधायक थाना पहुंच गये. इससे साबित होता है कि भाजपा को संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल पर भरोसा नहीं है. थाना में सनहा दर्ज करा कर भाजपा चाहती है कि यह मामला कोर्ट में न पहुंचे.
पत्र पर जो हस्ताक्षर है उसकी फॉरेंसिक जांच हो : शोभा
रांची : झाविमो महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. ऐसे में उस पत्र में किये गये हस्ताक्षर की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आये. भाजपा सांसद रवींद्र राय अनाप-शनाप बयानबाजी कर मामले को डाइवर्ट करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें