खूंटी में विवाद का कारण बनी पत्थलगड़ी का सांसद कड़िया मुंडा ने किया विरोध
खूंटी : खूंटी में विवाद का कारण बनी पत्थलगड़ी का सांसद कड़िया मुंडा ने विरोध किया है़ उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी जो नयी पत्थलगड़ी हो रही है, वह पूरी तरह से राजनीतिक है़
यह कोई परंपरा नहीं है़ उन्होंने कहा कि परंपरा है, तो पत्थलगड़ी करने वाले मुझे बतायें कि वे किस परंपरा के आधार पर यह पत्थलगड़ी कर रहे हैं. परंपरा का मतलब है कि आदि काल से मानी गयी बातों के आधार पर पत्थल गाड़ना़ यह पूछने पर कि पत्थलगड़ी कौन करा रहा है, उन्होंने कहा कि कोई भी हो, वह अपनी राजनीति के लिए ऐसा कर रहा है. गांवों से पत्थलगड़ी हटाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि यह गांव वालों को तय करना है़ वे चाहेंगे, तो हटाया जायेगा़
पत्थलगड़ी की समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए धीरे-धीरे लोगों से संपर्क बनाना होगा़ एक दिन में यह समस्या ठीक नहीं होगी. विपक्ष द्वारा पत्थलगड़ी को मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर कहा कि विपक्ष खुले तौर पर पत्थलगड़ी का समर्थन करे या विरोध करे़
अपराधियों को पुलिस पकड़े :सांसद ने अपने घर पर तैनात जवानों के अगवा व घाघरा में पत्थलगड़ी में शामिल अपने रिश्तेदारों के शामिल होने पर कहा कि अपराधी, अपराधी होता है़ चाहे वो रिश्तेदार ही क्यों न हो़ पुलिस उन्हें क्यों नहीं पकड़ती है़
पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करे़ खूंटी जिले में पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्ति, बलराम समद, जोन जुनास तिड़ू सहित अन्य आरोपियों के अब तक फरार होने पर सांसद ने कहा कि पुलिस को उन्हें पकड़ना चाहिए. कोचांग, कुरूंगा व शारदा में पुलिस कैंप खुलने पर सांसद ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है़
पत्थलगड़ी करने वाले मुझे बतायें कि वे किस परंपरा के आधार पर ऐसा कर रहे हैं
घाघरा में हालात सुधरने में लगेंगे 15-20 दिन
सांसद ने कहा कि घाघरा गांव में लोग घबरा गये हैं. धीरे-धीरे माहौल सुधर रहा है. हालात सामान्य होने में अब भी 15-20 दिन लगेंगे. 27 जून को घाघरा में हुए लाठी चार्ज पर उन्होंने कहा कि एक आदमी सिपाही पर दाऊली फेंक दिया था, तो क्या इस स्थिति में सिपाही मारा जाये. वो भी आदमी है और उसकी जान को भी खतरा है़
जितना काम होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ
झारखंड में जितना काम होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है़ इसलिए लोग नाराज हैं. झारखंड में सभी पार्टियों की सरकार रही है. अगर सभी थोड़ा-थोड़ा भी काम करते, तो लोग नाराज नहीं होते़ मुझसे कोई नाराज नहीं है़. उन्होंने बताया कि बिरबांकी क्षेत्र में जितना काम हुआ है, सब मैंने कराया है़ अड़की से दलभंगा व अन्य सड़क को मैंने ही बनवाया है़
झाविमो साढ़े तीन साल से कहां था : झाविमो अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा अपने विधायकों को भाजपा द्वारा खरीदे जाने को लेकर तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष के पत्र को राज्यपाल को सौंपने पर सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि झारखंड में सरकार बने साढ़े तीन साल हो गये हैं. इतने दिन से झाविमो कहां था. आज कहां से सपना देख लिया़ अर्जुन मुंडा द्वारा सरकार को लेकर उठाये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अर्जुन मुंडा और सरकार समझे़
