Advertisement
पत्र विवाद : बाबूलाल मरांडी के खिलाफ विधायक नवीन जायसवाल ने थाने डोरंडा थाने में दिया आवेदन
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने डोरंडा थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने आपराधिक साजिश रचते हुए विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में चल रहे मामले को अपने पक्ष में प्रभावित करने और राजनीति सनसनी फैलाने के इरादे […]
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने डोरंडा थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने आपराधिक साजिश रचते हुए विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में चल रहे मामले को अपने पक्ष में प्रभावित करने और राजनीति सनसनी फैलाने के इरादे से फर्जी चिट्ठी तैयार की है. झाविमो ने राजनीतिक लाभ और संबंधित मामले में झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करने के इरादे से भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय के जाली हस्ताक्षर व लेटर पैड का इस्तेमाल किया.
फोटो अथवा कंप्यूटर तकनीक का इस्तेमाल कर यह जाली पत्र तैयार किया गया है. इसका इस्तेमाल सार्वजनिक तौर पर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सहयोगियाें के साथ सार्वजनिक रूप से विवादित बयान भी दिये हैं.
आरोप गलत व बेबुनियाद : नवीन जायसवाल ने अपने आवेदन में लिखा है कि छह जुलाई को बाबूलाल मरांडी ने सार्वजनिक बयान दिया. 19 जनवरी 2015 की तिथि से जारी जाली पत्र की प्रति के साथ अपना लिखित वक्तव्य भी संवाददाता सम्मेलन में वितरित किया. बाबूलाल के बयान से स्थानीय क्षेत्र में कार्यरत मेरे कार्यकर्ता काफी आहत हैं.
उनकी ओर से लगाये गये आरोप गलत व बेबुनियाद है. यह जाली पत्र बाबूलाल मरांडी ने स्वयं अथवा किसी अन्य से बनवाया. इसे विधानसभा में प्रस्तुत करने की योजना बनायी है. यह उनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत है.
उनकी ओर से जारी जाली पत्र में रवींद्र राय को भाजपा किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष बताया गया है. जबकि रवींद्र राय 10 मार्च 2013 से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. पत्र के अंत में हस्ताक्षर वाली जगह पर रवींद्र राय को भाजपा प्रदेश दिखाया गया है, जो अपने आप में विराेधाभासी है. यह प्रमाणित करता है कि बाबूलाल ने साजिश रचते हुए उक्त जाली पत्र का निर्माण किया है.
विधानसभा की अवमानना का मामला : विधायक ने अपने आवेदन में कहा है कि इस जाली पत्र को विधानसभा में झूठी गवाही के लिए इस्तेमाल किये जाने की योजना बनायी गयी है, जो फर्जीवाड़े के साथ विधानसभा की अवमानना है.
अवमानना के विषय पर अलग से कार्रवाई करूंगा. उन्होंने डोरंडा थाना प्रभारी से मांग की है कि बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये, ताकि जाली तरीके से तैयार की गयी चिट्ठी का झूठी गवाही के रूप में न्यायालय इस्तेमाल नहीं हो सके. डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान ने बताया कि आवेदन मिला है. वरीय अधिकारियों के आदेश पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
आवेदन में क्या
स्पीकर की अदालत में चले रहे मामले को प्रभावित करने और राजनीति सनसनी फैलाने के इरादे से तैयार की है फर्जी चिट्ठी
रवींद्र राय के जाली हस्ताक्षर व लेटर पैड का इस्तेमाल किया
जाली पत्र को झूठी गवाही के लिए इस्तेमाल किये जाने की योजना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement