रांची : नगर निगम के फॉगिंग वाहन से डीजल चोरी के मामले में निगम के स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई है. निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने फॉगिंग वाहन चलाने वाले ड्राइवर अनुज कुमार और उससे 50 प्रतिशत कमीशन लेने वाले पानी टैंकर के ड्राइवर अजय कुमार की सेवा समाप्त कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबे समय से फॉगिंग वाहन से डीजल चोरी हो रही थी.
इसकी जानकारी स्वास्थ्य शाखा के वरीय पदाधिकारियों को भी थी, लेकिन कभी औचक निरीक्षण नहीं किया गया. नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में फॉगिंग वाहन का औचक निरीक्षण करें और गड़बड़ी सामने आने पर तत्काल इसकी सूचना दें, ताकि कड़ी कार्रवाई की जा सके. ज्ञात हो कि दो सप्ताह पहले निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने निगम के एक ऐसे फॉगिंग वाहन को पकड़ा था. जिसने निगम से तो 80 लीटर डीजल का कूपन लिया था, लेकिन कांके रोड के एक पेट्रोल पंप से उसने केवल 30 लीटर तेल ही भराया था.