Advertisement
बंद कराने उतरे विपक्ष के दिग्गज नेता-कार्यकर्ता, निकाला मार्च, दिन भर कैंप जेल में बैठे
सरकार नहीं चेती, तो जारी रहेगा आंदोलन : हेमंत सोरेन रांची़ : भूमि अधिग्रहण बिल में किये गये संशोधन के खिलाफ गुरुवार को झामुमो नेताओं ने राजधानी की सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के […]
सरकार नहीं चेती, तो जारी रहेगा आंदोलन : हेमंत सोरेन
रांची़ : भूमि अधिग्रहण बिल में किये गये संशोधन के खिलाफ गुरुवार को झामुमो नेताओं ने राजधानी की सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के पास जमा हुए. इसके बाद नारा लगाते हुए सर्जना चौक पहुंचे. यहां पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घेर लिया. इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गये. इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर मोरहाबादी स्थित कैंप जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन होने से राज्य के आदिवासी व मूलवासी का अस्तित्व खतरे में है.
उनकी जमीन लूटी जायेगी. संशोधन बिल के खिलाफ जन मानस में आक्रोश है. सरकार को इस बिल को निरस्त करना चाहिए. अगर सरकार नहीं चेती, तो आंदोलन जारी रहेगा. प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने कहा कि झारखंड बंद में जनता का अपार समर्थन मिला. किसी भी कीमत पर भूमि अधिग्रहण के काला कानून को लागू नहीं होने दिया जायेगा. विरोध करनेवालों विनोद पांडेय, महुआ माजी, सुशीला एक्का, अंतु तिर्की आदि शामिल थे.
सरकार ने की लाख कोशिश पर जनता का मिला समर्थन
रांची. संपूर्ण विपक्ष के बंद को सफल बनाने के लिए झाविमो ने भूमिका निभायी. झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, राजीव रंजन मिश्रा सहित कई नेताओं के साथ कार्यकर्ता बंद कराने निकले.
डिबडीह स्थित पार्टी कार्यालय से सुबह 10 बजे श्री मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बंद कराने निकले. अरगोड़ा चौक के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय अपने समर्थकों के साथ जुलूस में शामिल हुए. इसके बाद अरगोड़ा चाौक, अशोक नगर, कडरू, ओवरब्रिज होते हुए सुजाता चौक पहुंचे. सुजाता चौक के पास पुलिस ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को रोका. गिरफ्तारी के पूर्व अरगोड़ा चैक से लेकर सुजाता चाौक के बीच कई स्थानों पर बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया.
मौके पर झाविमो नेता श्री मरांडी ने कहा कि महाबंदी पूरी तरह सफल रहा. राज्य सरकार द्वारा बंदी को कमजोर करने के लाख प्रयास किया, लेकिन जनता ने इसे सफल बनाया. जनता द्वारा मिले अपार जनसमर्थन से सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागने की जरूरत है. सरकार हठधर्मिता छोड़े और जनाक्रोश को देखते हुए भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन को अविलंब निरस्त करे. प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
जब तक संशोधन वापस नहीं तब तक जारी रहेगा आंदोलन
रांची. भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ कांंग्रेस नेता सड़क पर उतरे. कांग्रेस भवन से जुलूस निकाला गया. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता नारा लगाते हुए अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. यहां पर कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोरहाबादी स्थित कैंप जेल ले गयी. जुलूस में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक सुखदेव भगत मुख्य रूप से शामिल थे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झारखंड बंद को विफल करने के लिए हर हथकंडे को अपनाया.
विपक्ष के नेताओं को पुलिस प्रशासन के माध्यम से डराने का प्रयास किया गया, उन्हें 107 का नोटिस किया गया. परंतु, झारखंड बंद को जनता का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला. भूमि अधिग्रहण में किये गये संशोधन के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किये गये संशोधन वापस नहीं ले लेती. आलमगीर आलम ने कहा कि विकास की दुहाई देने वाली सरकार को यह बताना चाहिए कि राज्य में किसान क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? भूख से लोगों की मौत क्यों हो रही है? सुबोधकांत सहाय ने कहा जनता रघुवर सरकार के नकाब के पीछे के चेहरे को पहचान चुकी है. उसके हिडेन एजेंडे को जान चुकी है.
बंद सफल, समर्थन के लिए जनता को दी बधाई
रांची. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा), झारखंड राज्य परिषद ने झारखंड बंद की सफलता के लिए राज्य की जनता को बधाई दी है. परिषद ने कहा है कि रांची, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, चतरा, चंदवा, लातेहार, गुमला, जमशेदपुर में भाकपा नेताओं ने बंद को सफल बनाया है. हजारीबाग में राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता के नेतृत्व में हजारीबाग बंद रहा. दुमका में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने परशु राम सिंह के नेतृत्व में बंद को सफल बनाया.
रामगढ़ में महेंद्र पाठक ने नेतृत्व किया. रांची में भाकपा और एसयूसीआइ तथा मासस नेता वकार्यकर्ता भाकपा राज्य कार्यालय से बंद कराने जुलुस की शक्ल में निकले तथा लाइन टैंक रोड, कचहरी चौक शहीद चौक बंद कराते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे, जहां पुलिस ने भाकपा के पूर्व राज्य सचिव केडी सिंह जिला सचिव सच्चिदानंद मिश्रा, अजय कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, पॉवेल कुमार, मो हदीश, मेहुल मृगेंद्र, छम्मो उरांव, चैता ओरायन, उमेश नाजिर, फरजाना, बंधन लोहारा, राजेश पुरेंद्र महतो. मासस के सुशांतो मुखर्जी, एसयूसीआइ के मिंटू पासवान तथा वासवी किड़ो की गिरफ्तारी हुई.
निकाला जुलूस, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
रांची : माकपा सहित अन्य वाम एवं विपक्षी दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ आहूत झारखंड बंद राजधानी सहित पूरे रांची जिला में पूर्ण रूप से असरदार रहा. बंद की सफलता के लिए माकपा की रांची जिला कमेटी ने आम जनता व सहयोगियों को बधाई दी है. माकपा ने रांची में विश्वकर्मा मंदिर गली, मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला जो मेन रोड होते हुए डेली मार्केट थाना तक पहुंचा, जहां पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. बाद में अलबर्ट एक्का चौक से पुलिस ने नेताअों व कार्यकर्ताअों को गिरफ्तार कर बिरसा स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में भेज दिया.
इन्होंने दी गिरफ्तारी : माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्सी, राज्य सचिवमंडल के सदस्य पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा, प्रकाश विप्लव, सुरजीत सिन्हा, सुफल महतो, रांची जिला सचिव सुखनाथ लोहरा, वीणा लिंडा, महादेव तिर्की, बेंजामिन तिर्की, जुबल केरकेट्टा, अमित कच्छप, रोहित तिर्की, दीपक कच्छप, सूरज तिग्गा, विमल तिर्की, रोबिन कच्छप, अमित कच्छप, राजू कच्छप, मंजीत लिंडा, मंटू लिंडा, सतीश कच्छप, हिंदुवा लकड़ा सहित अन्य लोग शामिल थे.
रांची : बंद कराने निकले राजद कार्यकर्ता, सरकार पर बरसे
रांची : राजद के नेता-कार्यकर्ता गुरुवार को राजधानी में बंद कराने उतरे़ पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बंद में भूमिका निभायी़ राजद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पास से बंद कराने के लिए जुलूस निकाला़ सेक्टर टू, बिरसा चौक, हिनू सहित कई इलाकों में बंद कराया़ इस दौरान धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने बंद समर्थक राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया़
मौके पर पार्टी नेता श्री राणा ने कहा कि जनता ने आज अपना आक्रोश दिखाया है़ सरकार को जनता का संदेश समझना चाहिए़ सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है़ यहां के लोगों की जमीन छीनने की साजिश हो रही है़ पार्टी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि बंद अभूतपूर्व रहा है़
झारखंड की आम अवाम ने बंद को समर्थन देकर सफल बनाया है़ काला कानून का विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती़ पार्टी महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी और गरीब विरोधी है़ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन किया गया है, यह अन्यायपूर्ण है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement