14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉ अजय चट्टोराज व डॉ सुखी उरांव होंगे जेपीएससी के सदस्य

मई माह से रिक्त थे पद आयोग में सदस्यों के कुल चार पद हैं सदस्य की नियुक्ति नहीं होने से आयोग नीतिगत फैसले लेने में था असमर्थ रांची : रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार चट्टोराज अौर सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ सुखी उरांव जेपीएससी के सदस्य […]

मई माह से रिक्त थे पद आयोग में सदस्यों के कुल चार पद हैं
सदस्य की नियुक्ति नहीं होने से आयोग नीतिगत फैसले लेने में था असमर्थ
रांची : रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार चट्टोराज अौर सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ सुखी उरांव जेपीएससी के सदस्य होंगे. राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. आयोग में मई माह से एक भी सदस्य नहीं थे.
फलस्वरूप आयोग कोई भी नीतिगत फैसला लेने में असमर्थ था. मुख्य रूप से छठी सिविल सेवा परीक्षा संशोधित रिजल्ट, डॉक्टर नियुक्ति, विवि शिक्षक नियुक्ति, बीएयू शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया आदि रुक गयी थीं. आयोग में फिदलिस टोप्पो व डॉ एसपी सिन्हा का अप्रैल-मई में कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पद रिक्त थे. आयोग में सदस्य के कुल चार पद रिक्त हैं. सरकार ने इस बार भी फिलहाल दो ही पद पर नियुक्ति की है.
डॉ सुखी उरांव काे जानिये : बेड़ो प्रखंड अंतर्गत मसियातू गांव के रहनेवाले डॉ सुखी उरांव पठन-पाठन के अलावा कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे हैं.
13 मई 1957 को जन्मे डॉ उरांव मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक व रांची विवि से कॉमर्स से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1985 में नवांगीभूत कॉलेज केसीबी कॉलेज बेड़ो में वाणिज्य के प्राध्यापक बने.
वर्ष 1997 में पीएचडी की डिग्री हासिल की. डॉ उरांव वर्ष 2009 में कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल कॉलेज वाणिज्य विभाग में योगदान दिया. वर्ष 2011 में झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर ही रांची विवि में उप कुलसचिव-2 बनाये गये. वर्ष 2016 तक इस पद पर रहे. इसके बाद वे एसएस मेमोरियल कॉलेज वापस आ गये. डॉ उरांव रांची विवि के सीनेट, सिंडिकेट, विवि की कई कमेटियों व वनवासी केंद्र सहित कई सामाजिक संगठनों के सदस्य भी रहे.
डॉ अजय कुमार चट्टोराज का संक्षिप्त परिचय : डॉ अजय कुमार चट्टोराज ने स्नातक की शिक्षा डोरंडा कॉलेज से पूरी की. इसके बाद रांची विवि स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. वर्ष 1983 में नवांगीभूत कॉलेज पीपीके कॉलेज बुंडू में बतौर कॉमर्स के प्राध्यापक के रूप में योगदान किया. 2007 में डॉ चट्टोराज ने मारवाड़ी कॉलेज में योगदान किया. इसके बाद वर्ष 2011 में स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग में प्राध्यापक के रूप में योगदान किया.
डॉ चट्टोराज ने वर्ष 1991 में पीएचडी की डिग्री हासिल की. आज इनके निर्देशन में 29 पीएचडी हैं, जिनमें 11 उत्तीर्ण हो चुके हैं. इनके निर्देशन में एक डी लिट भी है. डॉ चट्टोराज भारती शिक्षण मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री रहे हैं, जबकि विद्या विकास समिति सहित कई बांग्ला संगठन व सामाजिक संगठन से भी जुड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें