Advertisement
27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड वैश्य युवा मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस, एक से तीन जुलाई तक राजभवन के समक्ष महाधरना
रांची :झारखंड वैश्य युवा मोर्चा ने शनिवार को मशाल जुलूस निकाला. झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने व शेष बचे 13 वैश्य उप-जातियों को भी तत्काल राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने, बिजली विभाग की मनमानी और व्यवसायियों की परेशानी आदि मुद्दों को लेकर आगामी एक से तीन […]
रांची :झारखंड वैश्य युवा मोर्चा ने शनिवार को मशाल जुलूस निकाला. झारखंड में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने व शेष बचे 13 वैश्य उप-जातियों को भी तत्काल राष्ट्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने, बिजली विभाग की मनमानी और व्यवसायियों की परेशानी आदि मुद्दों को लेकर आगामी एक से तीन जुलाई तक राजभवन के समक्ष आयोजित तीन दिवसीय महाधरना कार्यक्रम के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम गेट से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
अलबर्ट एक्का चौक में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में पिछड़ों का आरक्षण कम कर देना, उनके अधिकारों को छीनना है. इससे लाखों छात्रों एवं बेरोजगारों को नुकसान हो रहा है. सरकार को चाहिए कि तत्काल पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था दे, अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचता है. मशाल जुलूस में महेश्वर साहू, शंकर गुप्ता, राजीव राज, प्रो सूरज नंदन गुप्ता, शिवपूजन साहू, शंकर जायसवाल, प्रेमचंद प्रसाद, अनिल वैश्य, हीरानाथ साहू, इंदुभूषण गुप्ता, राहुल कुमार साहू, पवन सोनी, हलधर साहू, अजय मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement