18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : पत्थलगड़ी का मुख्य चेहरा यूसुफ पर पहले से हैं 12 केस

रांची : पुलिस की नजर में पत्थलगड़ी का मुख्य चेहरा यूसुफ पूर्ति के खिलाफ खूंटी जिला के विभिन्न थानों पर पहले से 12 केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ 24 जून 2017 से लेकर 27 अप्रैल तक नौ केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद अन्य केस दर्ज हुए. अधिकांश केस में पुलिस वारंट भी प्राप्त कर […]

रांची : पुलिस की नजर में पत्थलगड़ी का मुख्य चेहरा यूसुफ पूर्ति के खिलाफ खूंटी जिला के विभिन्न थानों पर पहले से 12 केस दर्ज हैं. उसके खिलाफ 24 जून 2017 से लेकर 27 अप्रैल तक नौ केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद अन्य केस दर्ज हुए. अधिकांश केस में पुलिस वारंट भी प्राप्त कर चुकी है.

पुलिस उसके खिलाफ अधिकांश केस का अनुसंधान भी पूरा कर चुकी है. जिसमें उसके खिलाफ आरोप भी सही पाया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब पत्थलगड़ी से संबंधित जितने भी मामले हैं, उनमें शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी न्यायालय से वारंट हासिल किया गया है. पत्थलगड़ी से संबंधित मामले में जिन डीएसपी रैंक के अफसरों को दूसरे जिलों से खूंटी में तैनात किया गया है, उन्हें भी पत्थलगड़ी से संबंधित मामलों में अलग-अलग कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

जब घाघरा में ग्राम सभा की चल रही थी बैठक, तब हर रास्ते में पुलिस कर रही थी गश्त : रांची. जब खूंटी के घाघरा में युसूफ पूर्ति की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी, ग्रामसभा की बैठक में कई तरह के निर्णय लिये जा रहे थे.

तब उदबुरू की मुख्य सड़क, अनिगड़ा जानेवाली मुख्य सड़क और खूंटी की मुख्य सड़काें पर पुलिस गश्त कर रही थी. उदबुरू के पहले सड़क के दोनों ओर कंटीले तार से घेराबंदी कर वाहनों को चेक किया जा रहा था़ पुलिस के जवान प्रत्येक संदिग्ध पर नजर रख रहे थे. वहीं दूसरी ओर पुलिस की एक टीम सड़क के दोनों ओर एंडी लैंड वाहन लेकर तैनात थी.

24 जून 2017 से लेकर 27 अप्रैल तक नौ केस दर्ज हुए हैं, इसके बाद अन्य केस दर्ज हुए

24 जून 2017 : युसूफ पूर्ति सहित 18 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

25 अगस्त 2017 : यूसूफ पूर्ति सहित 21 नामजद के अलावा 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

05 फरवरी 2018 : खूंटी थाना में युसूफ पूर्ति सहित 14 नामजद के अलावा 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

09 फरवरी 2018 : मुरहू थाना में युसूफ पूर्ति सहित 17 नामजद के अलावा 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

09 मार्च 2018 : खूंटी थाना में युसूफ पूर्ति सहित 27 नामजद और 1000 से अधिक अज्ञात पर केस दर्ज हुआ.

13 मार्च 2018 : मुरहू थाना में युसूफ पूर्ति सहित 11 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

20 मार्च 2018 : मुरहू थाना में युसूफ पूर्ति सहित 29 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

25 मार्च 2018 : अड़की थाना में युसूफ पूर्ति सहित सात नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

27 अप्रैल 2018 : अड़की थाना में युसूफ पूर्ति सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

जान बचाकर भागे पत्रकार, कई वाहनों में तोड़फोड़

रांची. पुलिस और पत्थलगड़ी समर्थकों के बीच झड़प के बाद मौके पर गये पत्रकारों को भी पत्थलगड़ी समर्थकों ने निशाना बनाया. उनकी मोटरसाइकिलों की चाबी छीन ली़ बाइक में तोड़फोड़ की गयी. किसी तरह पत्रकारों की टीम मौके से जान बचाकर भागी. इसके बाद जब शाम में पत्रकारों की टीम घाघरा गयी, तो पैदल ही वहां पर पहुंची. देर रात तक पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ पत्रकारों की टीम भी डटी रही

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel