रांची : खतरे में है महेंद्र सिंह धौनी कीपत्नी साक्षी धौनी की जान. यह हम नहीं कह रहे. खुद साक्षी ने कहा है. जी हां, साक्षी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आर्म्स लाइसेंस मांगा है. साक्षी पिस्टल लेना चाहती हैं. इसके पहले धौनी अपना आर्म्स लाइसेंस बनवा चुके हैं.
साक्षी ने मजिस्ट्रेट कार्यालय में जो आवेदन दिया है, उसमें लिखा है कि वह घर में अकेली रहती हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा हो सकता है. अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें हथियार रखना पड़ेगा. इसलिए उन्हें हथियार खरीदने की इजाजत दी जाये.

मजिस्ट्रेट ने उनके आवेदन को अरगोड़ा थानाभेज दिया. मजिस्ट्रेट ने साक्षी के आवेदन पर जांच करने का जिम्मा थाना को सौंपा. थाना ने जांच रिपोर्ट हटिया डीएसपी को भेज दी. यहां से आगे की जांच के लिए आवेदन को सिटी एसपी और वहां से एसएसपी कार्यालय भेज दियागया है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से वर्ष 2008 में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इसके बाद उन्होंने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया. उन्हें हथियार रखने की इजाजत तो मिल गयी, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया के कैप्टन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.