22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जाने क्‍यों हुआ नगड़ी में बवाल, हुई तोड़फोड़, कई जख्मी, अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती

आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग: फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती रांची : रांची के नगड़ी में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. देवरी गांव के एक धार्मिक स्थल में मंगलवार को जानवर की हड्डी मिलने के बाद दो पक्ष के लोग आपस में […]

आपस में भिड़े दो पक्ष के लोग: फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अतिरिक्त पुलिस बल की हुई तैनाती
रांची : रांची के नगड़ी में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. देवरी गांव के एक धार्मिक स्थल में मंगलवार को जानवर की हड्डी मिलने के बाद दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. एक-दूसरे पर पथराव किया.
हड्डी मिलने से नाराज लोगों ने मंदिर चौक के पास सड़क जाम कर दी. दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. आक्रोशित लोग लाठी लेकर नगड़ी थाने के पास सड़क पर उतर गये. करीब आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने मंदिर चौक स्थित होटल और दुकानों में तोड़फोड़ की. दोनों तरफ से जम कर पत्थरबाजी हुई. मंदिर चौक से लेकर नारो बाजार तक अफरा-तफरी मच गयी. सारी दुकानें बंद हो गयी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसर बड़ी संख्या में जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे. दोनों पक्ष के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर माहौल शांत करने का प्रयास किया. पर आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. दोनों ओर से पथराव जारी रहा. बाद में पुलिस ने लोगों को खदेड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आयी. कुछ स्थानीय लोगों को भी चोटें आयी हैं.
बताया जाता है कि विवाद सुबह 8:30 बजे से शुरू हुआ. एक पक्ष के कुछ लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे, तो परिसर में जानवर की हड्डी देखी.
इसके बाद वे आक्रोशित हो गये. खबर फैलते ही एक पक्ष के लोग गोलबंद हो गये. सूचना मिलने पर नगड़ी थाने की पुलिस वहां पहुंची और परिसर से हड्डी हटवा कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया.
पर आक्रोशित लोग दूसरे पक्ष के लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने मामले सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के लोगों को बातचीत के लिए थाना बुलाया. इसी दौरान आक्रोशित लोग नारो बाजार बंद कराने लगे.
वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चोटेें लगी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे रिंची अस्पताल भेज दिया. युवक को चोट लगने की सूचना मिलने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. बोतलें भी फेंकने लगे. होटल, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पुलिस और अमन पसंद लोगों ने उपद्रवियों के मंसूबे पर फेरा पानी
काफी समझाने पर शांत हुए लोग
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग नगड़ी पहुंचे. लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास िकया. काफी समझाने के बाद दोनों पक्ष के लोग शांत हुए. इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे एक नेता के वाहन पर लोगों ने पत्थर फेंके. पुलिस की बोलेरो गाड़ी पर भी उपद्रवियों ने पत्थर फेंका. इसके बाद डीएसपी ने अन्य जवानों के साथ उपद्रवियों को खदेड़ा. सभी लोग समीप के एक धार्मिक स्थल में चले गये. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. दिन के करीब 1:30 बजे मामला शांत हुआ.
दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर शांत कराया गया. मामले में विधिपूर्वक कार्रवाई होगी. लोग अपने हाथ में कानून लेकर समस्या उत्पन्न न करें. जो लोग माहौल बिगाड़ते हैं, उन्हें चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. -अजीत पीटर डुंगडुंग, ग्रामीण एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें