Advertisement
रांची : अपराधी पर किया चाकू से हमला, रिम्स में भर्ती
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू निवासी अपराधी कालू लामा उर्फ कल्लू नेपाली पर एदलहातू निवासी संतोष मुंडा उर्फ नाटू, सूरज मुंडा, दीपक मुंडा उर्फ खोया, अनुज मुंडा, महली मुंडा, बाबूलाल मुंडा ने चाकू से हमला किया है. कल्लू नेपाली को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है. उसकी छाती व पेट […]
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू निवासी अपराधी कालू लामा उर्फ कल्लू नेपाली पर एदलहातू निवासी संतोष मुंडा उर्फ नाटू, सूरज मुंडा, दीपक मुंडा उर्फ खोया, अनुज मुंडा, महली मुंडा, बाबूलाल मुंडा ने चाकू से हमला किया है. कल्लू नेपाली को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है.
उसकी छाती व पेट में गंभीर जख्म है़ं इस संबंध में कल्लू नेपाली के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना बुधवार रात एदलहातू के टोंटे चौक के समीप स्थित मसना के समीप की है़ मालूम हो कि कल्लू नेपाली हत्या के आरोप में जेल जा चुका है़ सूरज मुंडा के दोस्तों ने बताया कि कल्लू नेपाली व सूरज मुंडा के बीच किसी बात को लेकर बुधवार सुबह झगड़ा हुआ था. उस समय लोगों ने मामला सुलझा दिया था.
बुधवार रात कल्लू नेपाली को सूरज मुंडा, नाटू व अन्य मिल गये. कल्लू नेपाली ने सूरज मुंडा पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव में नाटू उससे भिड़ गया. कल्लू उसे ही मारना चाह रहा था. अपने बचाव में नाटू ने उसी के चाकू से उस पर वार कर दिया. इससे कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कल्लू नेपाली तीन महीना पहले ही जेल से निकला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement