34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : …‘तेरी अांख्या का यो काजल…’ पर नृत्य पेश कर सपना चौधरी ने लूटी महफिल

खेलगांव में उतरे देशी-विदेशी सितारे, जगमग हुई रांची झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग समापन रांची : खेलगांव में झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह देश-विदेश के कलाकारों से गुलजार रहा. फिल्म निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट, फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी, अभिनेता रवि किशन, गंगा जल सहित कई फिल्मों के चर्चित अभिनेता यशपाल […]

खेलगांव में उतरे देशी-विदेशी सितारे, जगमग हुई रांची
झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग समापन
रांची : खेलगांव में झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह देश-विदेश के कलाकारों से गुलजार रहा.
फिल्म निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट, फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी, अभिनेता रवि किशन, गंगा जल सहित कई फिल्मों के चर्चित अभिनेता यशपाल शर्मा, हास्य कलाकार राजपाल यादव, कौवा बिरयानी फेम विजय राज, अखिलेंद्र मिश्रा, फिल्म रेड और हू किल्ड जेसिका के निर्देशक राजकुमार गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय रैप कलाकार करण सिंह अरोड़ा, किरण जुनेजा, फिल्म व टीवी कलाकार अमन वर्मा सहित कई सितारों ने शिरकत की़
पोलैंड की अभिनेत्री कटालिया, रुसी अभिनेत्री ओल्गा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा व भाई सिद्धार्थ, कोस्टारिका के कांसुलेट जेनरल, अभिनेत्री टेरेसा व कोस्टारिका के प्रसिद्ध अभिनेता, हजारीबाग के प्रभाकर शरण भी मौजूद थे़ यह आयोजन रविवार की शाम खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ़
तेरी अंखया का यो काजल…
जब लोक कलाकार सपना चौधरी अपना पुरस्कार लेने के लिए स्टेज पर पहुंची और होस्ट अमन वर्मा ने झारखंड की जनता की ओर से एक गाना की फरमाइश की़, तब सपना चौधरी ने अपने प्रसिद्ध गीत ‘तेरी अंखया का यो काजल/ मने करे से गोरी घायल/ तू सहज -सहज पांव धर ले/ मेरा दिल धड़कावे पायल/ ओ मने पल- पल पल- पल याद तेरी तड़पावे से/ हाय… तेरा रुप जिगर में रडके आग लगावे से..’ पर नृत्य पेश कर महफिल लूट ली़
उनकी गीत पर पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा़ दूसरी ओर पद्मश्री मुकुंद नायक व उनकी टीम ने भी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय फिल्मी दुनिया के सामने स्थानीय लोकनृत्य मरदानी झूमर प्रस्तुत कर उन्हें विस्मृत किया़
विपुल नायक व उनकी टीम ‘ए ट्रिब्यूट टू श्रीदेवी’ के तहत श्रीदेवी अभिनीत फिल्मों के कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को यादों के सफर पर ले गयी. इस शृंखला में ‘ओ मेरी चांदनी..’, ‘मोरनी बागां में बोले आधी रात मा..’, ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़िया हैं..’, ‘तू मुझे कुबूल, मैं तुझे कुबूल…’, ‘नयनों में सपना, सपनों में सजना..’, .हवा हवाई..’ और ‘तू रूप की रानी मैं चोरों का राजा..’ सहित कई गीत शामिल थे़
नये कलाकारों के लिए मुबारक जगह है झारखंड
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश भट्ट ने कहा कि किसी भी राज्य में इतने फास्ट ट्रैक अंदाज में फिल्म पॉलिसी नहीं बनी़ इसके लिए यहां के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं.
यह नये लोगों के लिए मुबारक जगह है़ नये टैलेंट को सपोर्ट करे़ं रमेश सिप्पी ने कहा कि इस आयोजन से सिर्फ झारखंड की ही नहीं, देश और पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा़ रूसी अभिनेत्री ओल्गा ने बताया कि उनका ड्रेस झारखंड के सिल्क से बना है और इसे पहन कर वह काफी खुश है़
प्रियंका चोपड़ा का वीडियो संदेश दिखाया गया
अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का वीडियो संदेश स्क्रीन पर दिखाया गया. इसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में अपनी शूटिंग के कारण वे मौजूद नहीं रह पायीं, इसका उन्हें दुख है़ वह झारखंड के मुख्यमंत्री व संस्कृति मंत्रालय को इस फेस्टिवल के लिए बधाई देती है़ं उनके पिता स्व डॉ अशोक चोपड़ा के नाम पर पुरस्कार शुरू करने के लिए उन्होंने धन्यवाद कहा.
प्रियंका चोपड़ा की ओर से उनकी मां ने श्रीदेवी एक्सीलेंस अवार्ड लिया़
इन्हें मिला अवार्ड
माइल्स्टोन ऑफ झारखंड फिल्म पॉलिसी : महेश भट्ट
श्रीदेवी एक्सीलेंस अवार्ड : प्रियंका चोपड़ा
एक्सीलेंस इन लैंडमार्क जर्नालिज्म : फरिदून शाहयर
डॉ अशोक चोपड़ा अवार्ड फॉर परफॉमिंग आर्ट : सपना चौधरी
एल्बर्ट एक्का ब्रावो अवार्ड : मनीषा कोइराला
बेस्ट स्पीच्युअल रिसर्च शॉट फिल्म : शेखर श्रीवास्तव
झारखंड फोक प्रमोशन अवार्ड : पंकज सोनी
झारखंड रत्न ऑफ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री : इम्तियाज अली
झारखंड गौरव सम्मान : राज कुमार गुप्ता
प्राइड ऑफ झारखंड : करण सिंह अरोरा
फीचर फिल्म
स्पेशल ज्यूरी अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : विजय राज
स्पेशल क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट स्पोटिंग एक्टर : अखिलेंद्र मिश्रा ( फिल्म बिल्लु उस्ताद )
स्पेशल क्रिटिक मेंशन अवार्ड फॉर बेसट डेबियुट एक्टर : एस शाहदेव( फिल्म लोहरदगा )
हीरो आॅफ द इयर इन कोस्टारिका : प्रभाकर शरण
बेस्ट आर्ट फिल्म आॅफ द इयर : प्रेम मोदी
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म : चिकन करी लॉ (शेखर शिरिन )
बेस्ट इंटरनेशनल एक्ट्रेस फॉर द फिल्म चिकन करी लॉ : नतालिया
वीमेंन इंपावरमेंट अवार्ड फॉर द फिचर फिल्म : एलएयू ( सैयद इकबाल खान )
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट : हर्षित राजावत (करीम मोहम्मद फिल्म)
स्पेशल क्रिटिक अवार्ड फॉर द फिल्म : गांव ( गौतम सिंह )
फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने रांची आये महेश भट्ट
रांची. झारखंड फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रविवार को निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट रांची पहुंचे. वे मुंबई से गो एयर के विमान से रांची पहुंचे. उनके साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां, अभिनेता रवि किशन और अन्य कलाकार भी रांची पहुंचे. श्री भट्ट एयरपोर्ट से सीधे खेलगांव परिसर पहुंचे और फिल्म फेस्टिवल के कार्यक्रम में शिरकत की.
रांची की अनुराधा की शॉर्ट फिल्म की हुई स्क्रीनिंग
समाज के लोगों को जागरूक करने का किया गया है प्रयास
रांची़ :पिस्का मोड़ की रहनेवाली अनुराधा की शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी गयी़ यह फिल्म समाज के लोगों को जागरूक करने का छोटा सा प्रयास है़ अनुराधा रांची वीमेंस कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त कर अभिनय की दुनिया में कदम रखी है़ पिता जितेंद्र कुमार पांडेय बेटी रंजु पांडेय की सफलता को देख कर काफी खुश हैं.
अनुराधा कहती हैं कि आैर भी लोगों ने सहयोग किया, इसलिए वह बड़ी आसानी से फिल्म में अपना किरदार निभा सकीं. झारखंड में पहली बार आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से यहां के कलाकारों को शानदार मौका मिलेगा़ पहले हमें लगता था कि यहां फिल्म को लेकर कोई संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन फिल्म फेस्टिवल होने से अब उम्मीद जगी है. यहां के छोटे कलाकारों के सपने बहुत बड़े हैं.
तीन फिल्मों का चयन : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में झारखंडी कलाकारों की मेहनत नजर आ रही है़ झारखंड के नागेश्वर फिल्म की तीन शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई़
कुंडली, बेसब्रियां और क्या हो रहा है, तीन शॉर्ट फिल्मों का चयन हुआ़ चार मिनट की शॉर्ट फिल्म कुंडली में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी है़ फिल्म शादी से पहले कुंडली मिलाने की प्रथा पर है, जिसमें दिखाया गया है कि कुंडली की जगह शादी से पहले मेडिकल चेकअप जरूरी है, जो आने वाले भविष्य को सुखमय बना कर रखेगा़ इस फिल्म को आठ लोगों की टीम ने मिल कर तैयार किया है. फिल्म के प्रोपराइटर निक्षय मौर्या हैं.
रांची की अनुराधा मुख्य भूमिका मेें : शॉर्ट फिल्म कुंडली में अनुराधा पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. वह रांची के पिस्का मोड़ की रहनेवाली हैं.
उनके साथ लीड रोल में वसीम आलम हैं, जबकि बेसब्रियां और क्या हो रहा है, इन दोनों में प्रोजेक्ट हेड के रूप में हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग 25-26 मई को फिल्म फेस्टिवल में हो चुकी है़ कुंडली फिल्म की स्क्रिप्टिंग में वक्त लगा, लेकिन फिल्म तीन दिनों में बनकर तैयार हो गयी. अनुराधा बताती हैं कि यह मेरी पहली फिल्म जिसमें मैंने लीड रोल निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें