22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू पार्टी एनडीए सरकार की लिफ्ट में, जो देश व राज्य में फेल

सोनाहातू : झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो ने राहे प्रखंड के दोकाद, चैनपुर पुरनानगर, उरांवडीह, रामडेरा, इडिसेरेंग, सेरेंगडीह, पुरनाडीह आदि गांवों में दौरा कर चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि क्षेत्र के विकास व अपने पति के अधूरे काम को पूरा करने के लिए वे वोट मांग रही हैं. इधर सोनाहातू प्रखंड के लांदुपडीह गांव […]

सोनाहातू : झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो ने राहे प्रखंड के दोकाद, चैनपुर पुरनानगर, उरांवडीह, रामडेरा, इडिसेरेंग, सेरेंगडीह, पुरनाडीह आदि गांवों में दौरा कर चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि क्षेत्र के विकास व अपने पति के अधूरे काम को पूरा करने के लिए वे वोट मांग रही हैं.

इधर सोनाहातू प्रखंड के लांदुपडीह गांव में विधायक चंपई सोरेन और दशरथ गगराई, विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने गलउ पंचायत में सभा की. कहा कि आजसू पार्टी एनडीए सरकार की लिफ्ट में है, जो देश व राज्य फेल साबित हुआ है. बाहरी लोगों को मुख्यमंत्री बना कर सभी मिल कर राज्य को लूटने में लगे हुए हैं. राज्य को लुटने से बचाना है. झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो को विजयी बनाना है. इधर, पूर्व विधायक अमित महतो ने सिल्ली के खपचाबेड़ा में प्रचार के दौरान कहा कि उन्हें षड़यंत्र के तहत फंसा कर पूरे कार्यकाल तक काम करने नहीं दिया गया. इसलिए कई काम अधूरे रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें