15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रघुवर दास ने कहा-मुखौटा ओढ़ वारदात कर रहे अपराधियों को करेंगे समाप्त

एलडब्ल्यूइ, सुरक्षा व्यवस्था और एसपिरेशनल जिलों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा अति पिछड़े जिलों पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है, नक्सल समस्या समाप्त करने में झारखंड सबसे पहला राज्य होगा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता […]

एलडब्ल्यूइ, सुरक्षा व्यवस्था और एसपिरेशनल जिलों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
अति पिछड़े जिलों पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है, नक्सल समस्या समाप्त करने में झारखंड सबसे पहला राज्य होगा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है. शासन और जनता के बीच विश्वास बढ़ा है.
केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर राज्य सुरक्षा बलों ने सवा तीन साल में बेहतरीन काम किया है. अभी झारखंड में कुछ अपराधी गुट मुखौटा ओढ़कर वारदात कर रहे हैं, जल्द ही उन्हें भी समाप्त कर दिया जायेगा. नक्सल समस्या समाप्त करने में झारखंड सबसे पहला राज्य होगा, इस ध्येय के साथ हम काम कर रहे हैं. वे झारखंड मंत्रालय में आयोजित एलडब्ल्यूइ, सुरक्षा व्यवस्था और एसपिरेशनल जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि लोग विकास योजनाओं से जुड़ने के लिए खुल कर सामने आ रहे हैं. नक्सल समस्या पर नियंत्रण पाने में स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है. अति पिछड़े जिलों पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है. आदिवासी ग्राम विकास समिति और ग्राम विकास समिति के माध्यम से छोटी-छोटी योजनाओं को ग्रामीणों को सौंपा जा रहा है. इससे गांव के लोग विकास से जुड़ेंगे और शासन के प्रति उनका इकबाल बढ़ेगा.
बैठक में केंद्र के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, सीआरपीएफ डीजी राजीव राय भटनागर, केंद्रीय संयुक्त सचिव प्रवीण वशिष्ठ सहित सभी प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस तथा सीआरपीएफ के सभी आला अधिकारी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
…सास के श्राद्धकर्म में शामिल हुए राजनाथ सिंह
मेदिनीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को मेदिनीनगर पहुंचे. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी थे. केंद्रीय गृहमंत्री श्री सिंह ने अपनी सास समुद्री देवी के श्राद्धकर्म में भाग लिया.
करीब आधे घंटे तक वह मेदिनीनगर के बेलवाटिका स्थित अपने ससुराल में रहे और उसके बाद लौट गये. गृहमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पलामू में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ससुराल मेदिनीनगर के बेलवाटिका में है.
उनकी सास समुद्री देवी का निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में हुआ, जबकि श्राद्धकर्म बेलवाटिका स्थित आवास से संपन्न हुआ. इसमें भाग लेने के लिए पूर्व में ही गृहमंत्री की पत्नी सावित्री सिंह मायके पहुंची थी. उनके साथ गृहमंत्री के पुत्र नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी थे.
मौके पर राज्य के डीजीपी डीके पांडेय, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, सांसद वीडी राम, उपायुक्त अमित कुमार, एसपी इंद्रजीत माहंथा, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
गृहमंत्री पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर रही विशेष सुरक्षा
रांची : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीएसएफ के विशेष विमान से शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे रांची पहुंचे. उनके आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. श्वान दस्ता, अग्निशमन दस्ता, जिला पुलिस के जवान तैनात थे. हर आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही थी. यहां तक कि एयरपोर्ट की कार पार्किंग को खाली करा दिया गया था.
एयरपोर्ट पर गृह सचिव, डीजीपी, डीआइजी सीआरपीएफ सहित अन्य आला अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके अलावा सांसद रामटहल चौधरी, रवींद्र राय, मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, दीपक प्रकाश, मनोज मिश्रा सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel