Advertisement
रांची : लालू प्रसाद का शुगर लेवेल अनियंत्रित दवाओं को ले माथापच्ची में जुटे डॉक्टर
शुगर का लेवेल 348 पाया गया, इसीजी सामान्य पायी गयी रांची : चारा घाेटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का शुगर लेवेल अनियंत्रित है. शुक्रवार को उनका शुगर का लेवेल 348 पाया गया. शुगर के घटने-बढ़ने पर इंसुलिन की मात्रा भी घटायी-बढ़ायी जा रही है. डॉक्टरों की टीम अब इस माथापच्ची में लगी है कि […]
शुगर का लेवेल 348 पाया गया, इसीजी सामान्य पायी गयी
रांची : चारा घाेटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का शुगर लेवेल अनियंत्रित है. शुक्रवार को उनका शुगर का लेवेल 348 पाया गया. शुगर के घटने-बढ़ने पर इंसुलिन की मात्रा भी घटायी-बढ़ायी जा रही है.
डॉक्टरों की टीम अब इस माथापच्ची में लगी है कि आखिर उन्हें कौन सी दवा दी जाये, जिससे शुगर लेबल सामान्य हो जाये. अगर इसी तरह उनका शुगर लेबल अनियंत्रित रहा, तो मेडिकल बोर्ड गठित कर मेडिकल रिव्यू किया जायेगा. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार एम्स से छुट्टी देेते समय डॉक्टरों की टीम ने ट्रीटमेंट एडवाइस में लिखा है कि लालू यादव को हाइपोग्लेसिमया की शिकायत है, इसलिए उनकाे इंडोक्राइनोलॉजी प्रशिक्षण टीम द्वारा इंसुलिन दी जाये. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार ने भी लालू प्रसाद यादव की जांच की. लालू की इसीजी जांच सामान्य पायी गयी.
आम मरीजों की बढ़ी परेशानी
कार्डियोलॉजी विंग में लालू यादव के भर्ती होने पर आम मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. सुरक्षाकर्मी आम मरीजों को जांच के बाद ही ओपीडी या वार्ड में प्रवेश करने दे रहे हैं. इससे मरीज के परिजन परेशान हैं. सुरक्षाकर्मी प्रवेश द्वार के 100 मीटर की दूरी पर किसी को फटकने नहीं दे रहे हैं. सबकी गहन जांच की जा रही है. शुक्रवार को होटवार कारागार से आये कुछ अधिकारियों भी वहां आये थे. अधिकारी लालू के स्वास्थ्य संबंधी जांच का आदेश लेकर आये थे. अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्हें अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी.
लालू के बेटे की शादी का बंट रहा है कार्ड
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है. उनकी शादी को लेकर रांची में भी कार्ड बांटे जा रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ता के अलावा रिम्स के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी शादी में शामिल होने के लिए कार्ड दिया जा रहा है.
लालू ने खायी भिंडी, पनीर की सब्जी व दही
लालू को रिम्स किचन से शुक्रवार को पनीर की सब्जी, भिंडी की भुजिया, दही, दाल फ्राई व रोटी के साथ उन्हें सलाद भी दिया गया. इसके अलावा लालू के लिए रिम्स डायटिशियन ने सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक का सात डायट प्लान तैयार किया है .
दो-तीन दिनों में बैठेगा मेडिकल बोर्ड
रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लालू यादव की स्वास्थ्य जांच के लिए अगले दो-तीन दिनों में मेडिकल बोर्ड बैठक कर निर्णय लेगी. उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ यह भी निर्णय लिया जा सकता है कि क्या उन्हें जेल भेजा जा सकता है.
पे-रोल के लिए आवेदन दे सकते हैं लालू प्रसाद
पटना में बड़े बेटा तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए लालू पे-रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पे-रोल की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रिम्स से पे-रोल पर छुट्टी देने से पहले डॉक्टरों की टीम मेडिकल बोर्ड गठित कर निर्णय लेगी.
दो दिन नॉन-वेज खा सकते हैं लालू
लालू प्रसाद को बीमारी के अनुसार हाई प्रोटीन की आवश्यकता है. एम्स के डायट को फॉलो करते हुए रिम्स की डायटिशियन ने भी दो दिन नॉन-वेज का मैन्यू तैयार किया है. वह सप्ताह में दो दिन नॉन-वेज खा सकते हैं. दो अंडे का पीला भाग निकाल कर लालू को भेजा जा रहा है.
लालू का शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन
सुगर लेबल : 348 (पीपी)
पल्स : 76
बीपी : 120/80
चेस्ट : क्लियर
सीबीसी : सामान्य
लालू प्रसाद की जांच शुक्रवार की गयी, जिसमें बीपी, पल्स आदि सब सामान्य पाया गया. सिर्फ उनका शुगर लेबल अनियंत्रित है. डॉक्टर शुगर को नियंत्रित करने में लगे हैं. आवश्यकता पड़ने पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा सकता है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement