11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : छात्र की मौत गिरे घर-पेड़, बिजली गुल, मौसम विभाग ने कहा आज कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ होगी बारिश

रांची : रांची सहित झारखंड के कुछ इलाकों में गुरुवार तड़के आयी आंधी-बारिश ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है. गुमला में पेड़ से दब कर मैट्रिक के छात्र की मौत हो गयी. छात्र जयपाल महतो घाघरा के अजियातु गांव का रहनेवाला था. लोहरदगा में पांच लोग घायल हो गये. यहां बड़े पैमाने पर मवेशियों की भी […]

रांची : रांची सहित झारखंड के कुछ इलाकों में गुरुवार तड़के आयी आंधी-बारिश ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है. गुमला में पेड़ से दब कर मैट्रिक के छात्र की मौत हो गयी. छात्र जयपाल महतो घाघरा के अजियातु गांव का रहनेवाला था. लोहरदगा में पांच लोग घायल हो गये.
यहां बड़े पैमाने पर मवेशियों की भी मौत हुई है. गुमला, लोहरदगा और गढ़वा में कई कच्चे मकानों की छत उड़ गयी. गढ़वा में एनएच पर पेड़ गिर जाने से पांच घंटे तक गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. रांची सहित राज्य के पांच जिलों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है.
बिजली के खंभे गिरने के कारण हजारीबाग के कुछ इलाकों सहित लातेहार, गढ़वा , कोडरमा और रामगढ़ में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.
बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है. शनिवार तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
कहां क्या हुआ
गुमला : पेड़ के नीचे दब जाने से छात्र जयपाल महतो की मौत हो गयी, दर्जनों घर गिरे, बिजली व पेयजलापूर्ति ठप, खोरा गांव में पॉल्ट्री फार्म ध्वस्त, ओलावृष्टि से गुमला, घाघरा, डुमरी व रायडीह में फसलें बर्बाद
लोहरदगा : कैरो, कुडू व भंडरा प्रखंड में सबसे ज्यादा नुकसान. कैरो में कई घरों के छप्पर उड़े. मवेशियों की हुई मौत, भंडरा में श्मशान
घाट का शेड गिरा, पांच लोग घायल हुए
पलामू : मेदिनीनगर के सदिक चौक के पास पेड़ गिरा, घटों सड़क जाम
लातेहार : स्टेशन रोड में पेड़ गिरने से तीन पोल गिरे,पांच घंटे बिजली गुल
हजारीबाग : फसलें बरबाद. केरेडारी, टंडवा, बड़कागांव में 24 घंटे से बिजली गुल
रामगढ़ : बिजली आपूर्ति बाधित रही. दुलमी में बारिश के कारण कुआं धंस गया. गोला में वाटर टैंक पर लगा सोलर प्लेट उड़ गया. उरीमारी में ओलावृष्टि. फसलों को भी नुकसान हुआ है.
गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय उच्च पथ-343 पर हुरदाग के पास पेड़ गिरने से पांच घंटे तक जाम. छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर आने-जाने वाले वाहन फंसे रहे. सैकड़ों खपरैल मकान की छत उड़ गयी. कई जगह तार टूट गये, इस कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही
कोडरमा : फसलों को नुकसान हुआ, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही
रांची के ग्रामीण इलाकों में दिखा असर
गुमला, लोहरदगा, गढ़वा, पलामू, रामगढ़, लातेहार में नुकसान
गुमला में छात्र जयपाल महतो की मौत, लोहरदगा में पांच घायल
मौसम विभाग ने कहा आज कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश
बिरसा मुंडा विमानपत्तनम के मौसम केंद्र के अनुसार, चार मई को आंशिक बादल छाये रहेंगे. कुछ स्थानों खास कर राज्य के उत्तरी-पूर्वी, दक्षिण व मध्य जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 28 डिग्री तथा न्यूनतम 20 डिग्री रहने की उम्मीद है. छह मई तक आंशिक बादल रहेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel