रांची : आने वाले पांच साल में रांची का कायाकल्प हो जायेगा. स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जायेगा और शहर को गंदगी से मुक्त करने के लिए नये सिरे से विचार किया जायेगा. मेयर और वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर अपनी रांची को सबसे सुंदर, सबसे स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए काम करेंगे. रांची की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर देंगे. रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने समाहरणालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद prabhatkhabar.com से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये बातें कहीं.

डिप्टी मेयर ने कहा कि बहुत जल्द रांची की सड़कें जाम से मुक्त होंगी. गंदगी नहीं रहेगी. फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों कोबंजारों की तरह इधर-उधर नहीं भटकना होगा. उनके लिए बाकायदा बाजार का निर्माण किया जायेगा. उन्हें दुकान में शिफ्ट किया जायेगा, ताकि कोई उनका दोहन या शोषण न कर सके. सर्दी, गर्मी और बरसात में उन्हें कोई परेशानी न हो. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि रांची की जनसमस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि पानी की समस्या दूर करेंगे. स्वच्छता के प्रति हम जागरूक होंगे. लोगों को जागरूक करेंगे और निगम के सफाईकर्मियों एवं कर्मचारियों को भी जागरूक करेंगे, ताकि अपनी रांची सुंदर बने. स्वच्छ बने. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के जरिये हम देश और दुनिया को अपनी छवि दिखा सकते हैं.
.jpeg?auto=format%2Ccompress)
डिप्टी मेयर ने बताया कि नगर निगम जल्द ही कई बाजार बनाने जा रहा है, जिससे सड़क पर दुकानदारी का चलन खत्म होगा. फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों उन्होंने कहा कि मधुकम में बाजार बनकर तैयार है. जयपाल सिंह स्टेडियम में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि नागा बाबा खटाल के पास भी बाजार का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. कई नये बाजारों के लिए जगह चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है. एक बार जगह का चयन हो जाये, तो उस पर भी बाजार का निर्माण शुरू हो जायेगा.