Advertisement
झारखंड : डॉक्टर ने जबरन किया लिंग परीक्षण, गर्भ में लड़की बताया, पुत्र हुआ, तो किन्नर बता लिंग काट डाला
इटखोरी : इटखोरी के ओम क्लिनिक में गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कर कथित डॉक्टर अरुण व अनुज ने जबरन लिंग परीक्षण किया. उसे बताया गया कि गर्भ में कन्या है, तो गर्भवती महिला बोली, कोई बात नहीं. कुछ देर बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया तो डॉक्टर अरुण ने नवजात का लिंग काट किन्नर […]
इटखोरी : इटखोरी के ओम क्लिनिक में गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कर कथित डॉक्टर अरुण व अनुज ने जबरन लिंग परीक्षण किया. उसे बताया गया कि गर्भ में कन्या है, तो गर्भवती महिला बोली, कोई बात नहीं.
कुछ देर बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया तो डॉक्टर अरुण ने नवजात का लिंग काट किन्नर बता दिया. थोड़ी देर में ही बच्चे की मौत हो गयी. बाद में दोनों डॉक्टर ने मृत बच्चे के शव को फेंक दिया. मयूरहंड थाना के बलिया गांव की रहनेवाली पीड़िता गुड्डी देवी (26 वर्ष) के पति अनिल पांडेय को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उक्त दोनों से बच्चे के बारे में पूछा.
इस पर उन लोगों ने अनिल की पिटाई कर दी. इसी बीच इटखोरी थाना की पुलिस क्लीनिक पहुंच गयी. मौका देख दोनों कथित डॉक्टर फरार हो गये. उनके खिलाफ मृत बच्चे के पिता अनिल पांडेय ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही, दूसरी ओर डॉ अनुज के ओम क्लिनिक को सील कर दिया गया है.
पीड़िता की जुबानी : पीड़िता गुड्डी देवी ने बताया की मेरे पेट में आठ माह का बच्चा था. पेट में दर्द होने पर मैं इटखोरी चट्टी रोड स्थित डॉ अरुण कुमार के आस्था क्लीनिक गयी. डॉ अरुण ने मुझे जेपी नगर स्थित डॉ अनुज कुमार के ओम क्लिनिक ले आये. इसके बाद जबरन मेरा अल्ट्रासाउंड कर कहा कि तुम्हारे गर्भ में लड़की है.
मैं बोली कोई बात नहीं है. फिर दोनों ने कहा, सामान्य प्रसव करा लो. कुल 17 हजार रुपये लगेंगे. इसके बाद मेरे पति ने दस हजार रुपये जमा कर दिया. मैंने पुत्र को जन्म दिया. इसकी जानकारी जब अल्ट्रासाउंड करनेवाले डॉ अरुण को हुई तो, उसने बच्चे को किन्नर साबित करने के लिए लिंग काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में मृत नवजात को फेंक दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement