22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव : आज थम जायेगा भोंपू का शोर बूथ मैनेजमेंट पर होगा जोर, आचार संहिता के 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

रांची : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 16 अप्रैल को सभी 24 जिलों के पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायतों में एक साथ मतदान होगा. कुल 749 वार्डों में 2337 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जायेंगे. जिन निकायों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 28 का मई […]

रांची : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 16 अप्रैल को सभी 24 जिलों के पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद और 13 नगर पंचायतों में एक साथ मतदान होगा. कुल 749 वार्डों में 2337 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये जायेंगे. जिन निकायों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 28 का मई 2018 में कार्यकाल पूरा हो रहा हैं. शेष छह नवगठित नगर निकायों में पहली बार चुनाव होंगे.
नगर निकायों में सभी वार्डों के अलावा मेयर/अध्यक्ष व डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. मेयर/अध्यक्ष व डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर हो रहा है. इसके अलावा झुमरी तिलैया नगर परिषद में अध्यक्ष, विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड चार, देवघर नगर निगम के वार्ड 25, धनबाद नगर निगम के वार्ड 31 व 40 में वार्ड पार्षदों के रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले जायेंगे.
राजधानी का हर गली-मोहल्ला चुनावी रंग में रंगा, प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी
इधर, राजधानी में 28 मार्च को चुनाव चिह्न आवंटन के बाद से ही प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों पर था. करीब 18 दिनों तक चलने इस चुनाव प्रचार के कारण राजधानी का हर गली-मोहल्ला चुनावी रंग में रंग चुका है. मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर जोश तो दिख रहा है, लेकिन जीत-हार की आशंका भी उमड़-घुमड़ रही है. वहीं मतदाता भी अपने मन की बात मन में ही दबाये हुए हैं. खास बात यह है कि इस बार रांची नगर निकाय चुनाव के मैदान में अनुभव और जोश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. चुनाव लड़ रहे 63 प्रत्याशियों की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच है. वहीं, तीन प्रत्याशियों की 70 साल के पार है.
कुल 486 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
रांची नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए कुल 486 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पांच प्रत्याशी महापौर पद के लिए, 19 प्रत्याशी उप महापौर पद के लिए और 52 वार्डों के लिए कुल 462 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. वार्ड नंबर-19 में पार्षद पद के लिए मतदान नहीं होगा, क्योंकि रोशनी खलखो यहां से निर्विरोध निर्वाचन हो चुकी हैं.
आचार संहिता के तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
रांची नगर निगम चुनाव के लिए 18 दिनों तक चले चुनाव प्रचार के दौरान कई प्रत्याशियों ने जाने-अनजाने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है. इस वजह से विभिन्न निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा अब तक तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज कराया जा चुका है.
इन निकायों में हो रहा है चुनाव
नगरपालिका का नाम वार्डों की संख्या
गढ़वा नगर परिषद 21
नगर ऊंटारी नगर पंचायत 17
हुसैनाबाद नगर पंचायत 16
छत्तरपुर नगर पंचायत 16
मेदिनीनगर नगर निगम 35
लातेहार नगर पंचायत 15
चतरा नगर परिषद 22
हजारीबाग नगर निगम 36
डोमचांच नगर पंचायत 14
गिरिडीह नगर निगम 36
मधुपुर नगर परिषद 23
गोड्डा नगर परिषद 21
साहेबगंज नगर परिषद 28
बरहरवा नगर पंचायत 14
राजमहल नगर पंचायत 14
पाकुड़ नगर परिषद 21
दुमका नगर परिषद 21
बासुकीनाथ नगर पंचायत 12
जामताड़ा नगर पंचायत 16
मिहिजाम नगर परिषद 20
चिरकुंडा नगर परिषद 21
नगरपालिका का नाम वार्डों की संख्या
फुसरो नगर परिषद 28
रामगढ़ नगर परिषद 32
लोहरदगा नगर परिषद 23
गुमला नगर परिषद 22
खूंटी नगर पंचायत 19
रांची नगर निगम 53
बुंडू नगर पंचायत 13
सिमडेगा नगर परिषद 20
चाईबासा नगर परिषद 21
सरायकेला नगर पंचायत 11
कपाली नगर परिषद 21
आदित्यपुर नगर निगम 35
चाकुलिया नगर पंचायत 12
कुल 749
यहां होंगे उपचुनाव
नगरपालिका का नाम वार्डों की संख्या
देवघर नगर निगम 01
धनबाद नगर निगम 02
विश्रामपुर नगर परिषद 01
झुमरी तिलैया नगर परिषद 28
कुल 32

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें