Advertisement
झारखंड की छह बेटियों को दिल्ली से लाया गया
रांची : दिल्ली के निर्मल छाया बाल गृह से झारखंड की छह बच्चियों को गुरुवार को रांची लाया गया. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर के निर्देश पर बच्चियों को दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था शक्तिवाहिनी ने राजधानी एक्सप्रेस से रांची लाया. रेलवे स्टेशन पर बच्चियों को लेने आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर व बाल […]
रांची : दिल्ली के निर्मल छाया बाल गृह से झारखंड की छह बच्चियों को गुरुवार को रांची लाया गया. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर के निर्देश पर बच्चियों को दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था शक्तिवाहिनी ने राजधानी एक्सप्रेस से रांची लाया. रेलवे स्टेशन पर बच्चियों को लेने आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर व बाल कल्याण समिति के श्रीकांत पहुंचे थे.
छह बच्चियों में रांची की दो के अलावा खूंटी, गिरिडीह, साहेबगंज और जमशेदपुर की एक-एक बच्ची है. सभी को प्रेमाश्रय में रखा गया है. काम दिलाने का झांसा देकर तस्कर इन बच्चियों को दिल्ली ले गये थे. वहां पर रेस्क्यू के बाद उन्हें निर्मल छाया बाल गृह में रखा गया था.
पिछले माह जब आरती कुजूर दिल्ली गयी थीं, तो वहां पर इन बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें वापस झारखंड लाने का भरोसा दिया था. आरती कुजूर ने बताया कि जिन जिलों की बच्चियां हैं, वहां के बाल संरक्षण पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है, ताकि वे उन्हें उनके गृह जिला ले जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement