शांतिपूर्ण चुनाव के लिए विभिन्न जिलों से बुलाये गये 3000 पुलिस जवान
रांची : रांची नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से रांची जिला पुलिस को विभिन्न जिलों से 3000 पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा रांची जिला पुलिस बल से 1000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार चुनाव के एक-दो दिन पहले तक अतिरिक्त जवानों की संख्या बढ़ भी सकती है.
लेकिन, चुनाव के लिए गुरुवार तक पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दूसरे जिले से 3000 जवान रांची पुलिस लाइन में पहुंच चुके हैं. जवानों की तैनाती बूथ की संवेदनशीलता के हिसाब से की जायेगी. जवानों की तैनाती की जिम्मेदारी सिटी एसपी अपन कुमार को सौंपी गयी है. वे प्रत्येक बिंदु पर जांच के बाद जवानों की तैनाती के लिए चार्ट तैयार कर रहे हैं.
जांच और छापेमारी अभियान जारी
चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की कोई समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही रांची आनेवाले हर मार्ग पर जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसके अलावा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी के स्तर से सभी थानों को अलर्ट भी किया है. उन्हें अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी करने को कहा गया है. इस निर्देश का पालन भी शुरू हो गया है. छापेमारी के दौरान वैसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, जो हथियार लेकर घूमते हैं.
वोट नहीं दे सकेंगे चुनाव कार्य में लगे सरकारी कर्मी
रांची : राज्य के कुल 34 नगर निकायों में 16 अप्रैल को आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन होगा. इनमें पांच नगर निगम, 16 नगर परिषद तथा 13 नगर पंचायत हैं. उधर, झुमरी तिलैया नगर परिषद में महापौर/उपाध्यक्ष के एक पद तथा देवघर व धनबाद नगर निगम सहित विश्रामपुर नगर परिषद में वार्ड पार्षद के कुल चार पदों के लिए भी उप निर्वाचन होना है.
आम व उप निर्वाचन के लिए क्रमश: 2286 तथा 103 यानी कुल 2389 बूथ होंगे. इन बूथों पर चुनावी कार्यों में लगे सरकारी कर्मी वोट नहीं डाल सकेंगे. राज्य निर्वाचन अायोग के सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है.
झारखंड म्यूनिसिपल एक्ट-2011 में इससे संबंधित प्रावधान ही नहीं किया गया है. एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी सहित अौसतन सात कर्मी लॉ एंड अॉर्डर सहित अन्य कार्य में लगे होते हैं. इस तरह सभी 2389 बूथों पर चुनावी कार्य में लगे करीब 17 हजार सरकारी कर्मी अपना मतदान नहीं कर सकेंगे. दरअसल सरकारी कर्मियों को मतदान के लिए अलग परफॉर्मा वाला बैलेट पेपर जारी किया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) से मतदान होने पर भी इनके लिए बैलेट पेपर ही जारी होता रहा है. पर निकाय चुनाव संबंधी कानून में इसका प्रावधान नहीं होने के कारण ऐसे नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि 16 अप्रैल को दिन के सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है. वहीं मतगणना 20 अप्रैल को होगी.
कल से दो दिनों तक नहीं बिकेगी शराब
रांची. रांची नगर निगम और बुंडू नगर पंचायत में निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
इसके मद्देनजर रांची नगर निगम व बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में 48 घंटे की शराबबंदी की घोषणा कर दी गयी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के उपायुक्त ने आदेश जारी कर दिया गया है. शराबबंदी 14 अप्रैल को शाम पांच बजे से लेकर 17 अप्रैल की सुबह सात बजे तक रहेगी. इस अवधि को ड्राइ डे भी घोषित कर दिया गया है.
इस कारण इन क्षेत्रों में सार्वजनिक और निजी स्थान में शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी. रांची नगर निगम व बुंडू नगर पंचायत के क्षेत्र में होटलों, रेस्टूरेंट, क्लब, भोजनायलय व दुकान में शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी और न ही इसका वितरण किया जा सकेगा. इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि शराब की बिक्री व वितरण करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. किसी भी गैर लाइसेंसी परिसर में शराब का भंडारण नहीं किया जा सकता.
पोलिंग पार्टी को दिया गया प्रशिक्षण, नहीं आये 267 कर्मचारी
रांची. मतदान अधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण गुरुवार को मोरहाबादी मैदान फुटबॉल स्टेडियम मेें हुआ. इसमें 267 कर्मी अनुपस्थित रहे.
जिन्हें नोटिस जारी किया जायेगा. पोलिंग पार्टी वन के लिए 441 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिनमें 403 लोग ही उपस्थित हुए. पोलिंग पार्टी टू के लिए 1764 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिनमें 1627 लोग ही उपस्थित हुए. पोलिंग पार्टी थ्री के लिए 441 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना था जिनमें 383 लोग ही उपस्थित हुए. इस प्रकार चार चरण के प्रशिक्षण में कुल 3087 लोगों को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया था. इनमें 2820 लोग उपस्थित हुए और 267 लोग अनुपस्थित रहे.
निर्मला कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान
रांची : निर्मला कॉलेज में एनएसएस द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. 16 अप्रैल को नगर निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए छात्राअों के बीच मतदान के लिए जागरूकता फैलायी जायेगी. ताकि 18 वर्ष से ऊपर की छात्राएं स्वयं मतदान करें. साथ ही लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. यह जानकारी सिस्टर सुषमा ने दी.
