36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड नगर निकाय चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों ने गिनायीं अपनी उपलब्धियां, बतायीं प्राथमिकताएं

सिस्टम का विरोध था, डिस्टिलरी पार्क का नहीं : आशा लकड़ा रांची : भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा ने कहा कि उनका विरोध सिस्टम को लेकर था, न कि डिस्टिलरी पार्क अथवा किसी व्यक्ति का नहीं. उन्होंने कहा : मेरा मानना है कि काम ठोंक-बजाकर हो. जब भी गलत काम होगा, युद्ध […]

सिस्टम का विरोध था, डिस्टिलरी पार्क का नहीं : आशा लकड़ा
रांची : भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा ने कहा कि उनका विरोध सिस्टम को लेकर था, न कि डिस्टिलरी पार्क अथवा किसी व्यक्ति का नहीं. उन्होंने कहा : मेरा मानना है कि काम ठोंक-बजाकर हो.
जब भी गलत काम होगा, युद्ध स्तर पर लड़ूंगी. मेरे और संजीव विजयवर्गीय के बीच कोई झगड़ा नहीं है. मैंने हमेशा नियम व परिनियम को लेकर आपत्ति जतायी थीं. श्रीमती लकड़ा गुरुवार को मोरहाबादी स्थित भाजपा के प्रधान चुनावी कार्यालय में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रही थीं. मौके पर भाजपा के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद थे.
श्रीमती लकड़ा ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि पिछले तीन साल में शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. जगह-जगह मिनी ट्रांसफार स्टेशन का निर्माण किया गया है. घरों से डोर-डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है.
पानी की समस्या को दूर करने के लिए 938 हैंडपंप, 721 मिनी एचवाइडीटी, 176 एचवाइडीटी स्थापित कराया गया है. राजीव आवास योजना के तहत पांच स्लमों में 1565 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री अावास योजना के तहत 3412 अावास का निर्माण कराया गया है.
स्वच्छ भारत मिशन के कहत 31,705 घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है. उन्होंने प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पानी की समस्या के निदान को लेकर प्रत्येक वार्ड में जल मीनार बनाया जायेगा. सीवरेज-ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कर छोटी-बड़ी नालियों को जोड़ कर गंदे पानी की निकासी शहर से बाहर करायेंगे. शहर के प्रमुख मार्गों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायेंगे.
शहर में सिटी बस के स्टॉपेज व ऑटो स्टैंड का निर्माण करायेंगे. डिप्टी मेयर प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के विकास के ऐतिहासिक काम हुए हैं. पार्टी ने विकास को ही एजेंडा बनाया है. जब तक शहरी सरकार मजबूत नहीं होगी, वही होगा जो अधिकारी चाहते हैं. मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, प्रदीप सिन्हा समेत कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें