19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची निकाय चुनाव : शहर में भी भाजपा की सरकार बनना जरूरी, तभी मिलेगा लाभ : महेश पोद्दार

रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शहर के विकास के लिए कई योजनाएं लायी गयी हैं. अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए शहर में भी भाजपा की सरकार बनना जरूरी है. श्री पोद्दार गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से […]

रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शहर के विकास के लिए कई योजनाएं लायी गयी हैं. अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए शहर में भी भाजपा की सरकार बनना जरूरी है. श्री पोद्दार गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कहते थे कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. झामुमो इसके सख्त खिलाफ था. आज झामुमो उसी लालू प्रसाद की गोद में जा कर बैठ गया है.
जब लालू प्रसाद व झामुमो में संबंध अच्छे हो सकते हैं, तो आशा लकड़ा व संजीव विजयवर्गीय का तो कोई निजी झगड़ा ही नहीं था. मेरी बात हुई है, दोनों के बीच अभी भी मधुर संबंध हैं. जब पार्टी चुनाव लड़ती है, तो उम्मीदवार की भूमिका गौण रहती है. उम्मीदवार पार्टी के सिद्धांतों से बंधे रहते हैं.
यह पूछे जाने पर कि निकाय चुनाव में भाजपा के कई बागी उम्मीदवार भी खड़े हैं. इसका पार्टी के सेहत पर क्या असर पड़ेगा? श्री पोद्दार ने कहा कि यह दु:खद घटना है. निकाय चुनाव पहली बार दलगत आधार पर हो रहा है. इसलिए बागी उम्मीदवार दिख रहे हैं. लोकसभा व विधानसभा में ऐसा नहीं दिखेगा.
पंचायतों को देना होगा पूरा अधिकार : श्री पोद्दार ने कहा कि 1988 से 2008 तक यहां निकाय चुनाव नहीं हुए. 20 साल बाद पहली बार निकाय चुनाव हुआ. पार्टी के सिंबल पर यह चुनाव नहीं हुआ. इसके बाद भाजपा ने साहस कर इसे दलीय आधार पर चुनाव कराने का निर्णय लिया. संविधान के 73 व 74 वें अनुच्छेद में संशोधन कर पंचायतों को अधिकार प्रदान किये गये हैं. पांच राज्यों में पंचायतों को शत प्रतिशत अधिकार मिल चुके हैं. झारखंड में स्थिति बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें