14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निकाय चुनाव : शह-मात के बीच चरम पर है चुनावी बयार, कल थमेगा प्रचार, सबने लगाया आखिरी दम

चुनाव प्रचार के दो दिन शेष रह गये है़ं 14 अप्रैल की शाम से चुनाव प्रचार थम जायेगा़ भोंपू का शोर भी नहीं होगा़ प्रत्याशियों के पास अब समय कम बचे है़ं सभी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है़ं चुनावी बयार चरम पर है़ पूरा शहर चुनावी उत्सव में डूबा हुआ है़ प्रत्याशियों ने आखिरी […]

चुनाव प्रचार के दो दिन शेष रह गये है़ं 14 अप्रैल की शाम से चुनाव प्रचार थम जायेगा़ भोंपू का शोर भी नहीं होगा़ प्रत्याशियों के पास अब समय कम बचे है़ं सभी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है़ं चुनावी बयार चरम पर है़ पूरा शहर चुनावी उत्सव में डूबा हुआ है़ प्रत्याशियों ने आखिरी दम लगा दिया है़ पार्टी के कार्यकर्ता भी चुनावी दंगल में कूद चुके है़ं सुबह से लेकर शाम तक गली, मुहल्ले और टोले में वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपनाये जा रहे है़ं राजधानी में वार्ड से लेकर मेयर-डिप्टी मेयर का पद प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है़
झाविमो : प्रचार में बाबूलाल-प्रदीप उतरे
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को गोलबंद करने उतरे़ हटिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि शहर में लोग पेयजल, बिजली ,सड़क के लिए तरस रहे है़ं सरकार ने निगम की कभी सुध नहीं ली़ वर्तमान मेयर और डिप्टी मेयर आपस में पांच साल तक कमीशन के लिए लड़ते रहे़ श्री यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की करारी हार होने वाली है़ वही हाल रांची में भी होने वाला है. रांची शहर के छात्र, किसान, युवा, व्यापारी सब परेशान है़ं
भाजपा के प्रति आक्रोश है़ मौके पर राजीव रंजन मिश्रा, सरोज सिंह,संतोष कुमार, प्रत्याशी शिवा कच्छप व उत्तम यादव, सुचिता सिंह, सूरज शाहदेव, शिवचरण मुंडा सहित कई लोग शामिल हुए़ दूसरी तरफ श्री मरांडी देर शाम शहर के कई इलाके में लोगों से मिलने पहुंचे़ पार्टी नेता बंधु तिर्की ने भी कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ पार्टी नेता शोभा यादव, दीपू गाड़ी, उमर भाई, शमशेर आलम, मुजीव कुरैशी, अकबर कुरैशी, नदीम इक़बाल, साजिद उमर पदयात्रा में शामिल हुए़
कांग्रेस : बार काउंसिल पहुंच वकीलों से भी मिले
रांची : कांग्रेस पार्टी समर्थित मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की और पार्टी के डिप्टी मेयर के प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू राजधानी के हर गली-मुहल्ले में पहुंचने की कोशिश कर रहे है़ं डॉ गुप्ता ने गुरुवार को कई क्षेत्रों का दौरा किया़
चुटिया कृष्णापुरी, स्टेशन रोड, तिवारी बेचर, शिवपुरी कॉलोनी पहुंच कर डोर-टू-डोर कैंपेन किया़ इसके बाद वह चुटिया के अमरावती कॉलोनी, डिप्टी पाड़ा, गौरी शंकर नगर, एजी कॉलोनी, मेकॉन कॉलोनी, बहू बाजार, कर्बला चौक, चर्च रोड, काली मंदिर रोड में दौरा कर आम लोगों से वोट देने की अपील की़ जनसंपर्क के दौरान वह रांची बार काउंसिल के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से भी मिले़
कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, संजय पांडेय, राजेश सिन्हा सन्नी, डॉ विनोद सिंह, आलोक कुमार दुबे सहित कई नेताओं ने भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अभियान चलाया़ प्रचार अभियान के दौरान डॉ छोटू ने कहा कि वह रांची के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोडेंगे़ राजधानी को एक विशेष पहचान दिलायेंगे़
प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करें कार्यकर्ता : धर्मपाल
रांची : प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने बैठक की. सभी से चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आग्रह किया.
मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव , निर्भय सिंह, अजय मारू, सूर्यमणि सिंह, सीमा शर्मा, राजकुमार गुप्ता, मधुराम साहू, प्रेम मित्तल, गामा सिंह, मीरा जायसवाल, मंजू रानी, रमाकांत महतो, रवि प्रकाश टुन्ना, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, मनोज महतो वाजपेयी, सुनील साहू, समर सिंह समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने किया.
आजसू : रांची के कोने-कोने में पहुंचे प्रत्याशी
रांची : आजसू मेयर पद की प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा ने जगन्नाथपुर के इलाके में प्रचार अभियान चलाया़ प्रचार अभियान में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय ने राजधानी के कई क्षेत्रों में पदयात्रा की़ श्री राय हटिया, तुपुदाना, सिंह मोड़, हेसाग, किशोरगंज, चूना भट्ठा, मधुकम, पहाड़ी टोला आदि क्षेत्रों में लोगों से वोट मांगा.
श्री राय के समर्थकों ने भी सभी 53 वार्डों में संपर्क स्थापित किया. श्री राय ने कहा कि वह रांची के कोने-कोने में पहुंच रहे हैं. लोगों से आशीर्वाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी 808 बूथों पर है. हमने 90 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचने में सफलता हासिल की है. हमारी जीत रांची नगर निगम चुनाव की ऐतिहासिक जीत होगी. आजसू नेता राहुल सिंह ने कई इलाके में प्रचार अभियान चलाया़ स्कूल और कॉलेज के छात्र भी अभियान में जुटे है़ं
कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली
रांची. वार्ड 11 की प्रत्याशी अलका कश्यप के समर्थन में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल व अजय राय ने बाइक रैली निकाली. बाइक रैली के जरिये मल्लिक रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, कांटा टोली स्थित कुरैशी मोहल्ला का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वे सही प्रत्याशी का चुनाव करें. इस अवसर पर रोशन कुमार, पंचम सिंह, आसिफ जियाउल, राहुल राय, अमरजीत सिंह, सोनू सिंह, चिंटू चौरसिया, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
सुरेंद्र प्रसाद ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रांची. वार्ड 10 के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद ने समर्थकों के साथ कोकर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा लोगों से अपील की कि वे सही प्रत्याशी का चुनाव करें. क्योंकि एक बार वोट देने के बाद पांच साल बाद ही दोबारा वोट दे सकते हैं. इसलिए मतदान के दिन यह देख कर वोट करें कि कौन प्रत्याशी हमेशा अापके सुख व दु:ख में खड़ा रह सकता है.
श्रवण महतो ने समर्थकों संग निकाली रैली
रांची. वार्ड 10 के पार्षद प्रत्याशी श्रवण महतो ने समर्थकों संग वर्द्धमान कंपाउंड, कोकर, हैदर अली रोड में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने अगर उन्हें चुना तो लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए उनके पास आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे खुद घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो साफ व स्वच्छ छवि के हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें