रांची : निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने बैठक की. संस्था के संगठन मंत्री मनोज बजाज ने कहा कि समाज के लोगों को सोशल मीडिया व जनसंपर्क के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है.
जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने समाज की महिलाओं से अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को निर्वाचित कराया जा सके.
पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने समाज की अन्य संस्थाएं मारवाड़ी सहायक समिति, अग्रवाल सभा, ब्राह्मण सभा, माहेश्वरी सभा, दिगंबर जैन पंचायत, मारवाड़ी युवा मंच व समर्पण अन्य को पत्र लिखकर मतदान करने का आग्रह किया है. इस अवसर पर राजकुमार केडिया, धर्मचंद जैन रारा, विनय सरावगी, रवि शर्मा, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, बासुदेव भाला, विश्वनाथ जाजोदिया आदि उपस्थित थे.