15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand : साल 2018 में 1 लाख युवाओं को रोजगार देगी रघुवर सरकार

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष कौशल विकास के माध्यम से एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी तथा राज्य के अतिपिछड़े छह जिलों पर विशेष फोकस होगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इन पिछड़े जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना जल्द कर कोर्स शुरू करें. आइटीआइ, पॉलिटेक्निक […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष कौशल विकास के माध्यम से एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी तथा राज्य के अतिपिछड़े छह जिलों पर विशेष फोकस होगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इन पिछड़े जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना जल्द कर कोर्स शुरू करें. आइटीआइ, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज से प्लेसमेंट की गारंटी सुनिश्चित करें ताकि बच्चों का रूझान बढ़े. निजी आइटीआइ, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में कोर्स कर रहे बच्चों को भी सरकार फीस में सब्सिडी देगी.

ये बातें मुख्यमंत्री दास ने झारखंड मंत्रालय में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की तृतीय बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मानव संसाधन है. सरकार इनपर निवेश कर रही है. इन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने पर इनकी जीवन शैली में गुणात्मक बदलाव आ जायेंगे. इससे आनेवाला कल का झारखंड समृद्ध होगा.

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खोले जायेंगे कौशल विकास केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अति पिछड़े जिलों में कौशल विकास केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खोले जायेंगे. यहां आवासीय सुविधा भी रहेगी. एक बैच 100 लड़के व 100 लड़कियों का रहेगा. एक वर्ष में 1000 बच्चों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा. राज्य भर में बने ऐसे सरकारी भवन जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, उसमें कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे.

उन्‍होंने कहा कि बच्चों को जल्द रोजगार मिले इसके लिए उद्योगों की जरूरतों को समझकर कोर्स करायेंगे. राज्य सरकार को नर्सों की काफी जरूरत है. नर्सिंग को बढ़ावा दें. एएनएम को हेल्थ से जुड़े प्रशिक्षण दें. इसके साथ ही एंबुलेंस के ड्राइवर को भी तत्काल मदद करने से संबंधी प्रशिक्षण की व्यवस्था करें. पाकुड़ में नर्सिंग कॉलेज खोले. इसके साथ ही टेक्सटाइल क्षेत्र में भी काफी रोजगार पैदा हो रहा है. राज्य में कई बड़ी कंपनियां अपने कारखाने लगा रही हैं. टेक्सटाइल का प्रशिक्षण दें.

पढ़ाई में लड़कियों की बढ़ी है रूचि, उन्हें बढ़ावा दें

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लड़कियां पढ़ाई में काफी रूचि ले रही हैं. उन्हें बढ़ावा दें. इस वर्ष 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्कील डे के दिन से रोजगार देना शुरू किया जायेगा. साल के अंत तक एक लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. बैठक में विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कील यूनिवर्सिटी के लिए मानसून सत्र में बिल लाया जायेगा. 600 एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पिछले वर्ष कौशल विभाग द्वारा 1.02 लाख से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया गया.

पश्चिमी सिंहभूम को पूरे देश में स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रथम स्थान मिला, वहीं लोहरदगा सातवें पायदान पर रहा. कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आइटीआइ और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ करार किया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel