14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : सीएम ने किया विपक्ष पर हमला, कहा, झाविमो साफ, हाफ वोट से होगा कांग्रेस पार्टी का एनकाउंटर

झारखंड और राष्ट्र विरोधी है विपक्ष, जातिवाद और संप्रदायवाद का विष फैला रहे स्वार्थ के लिए कर रहे हैं गठबंधन, राज्यसभा चुनाव में हो गये पांच छेद हिम्मत है तो मोरहाबादी मैदान में विकास के मुद्दे पर डिबेट कर लें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर […]

झारखंड और राष्ट्र विरोधी है विपक्ष, जातिवाद और संप्रदायवाद का विष फैला रहे
स्वार्थ के लिए कर रहे हैं गठबंधन, राज्यसभा चुनाव में हो गये पांच छेद
हिम्मत है तो मोरहाबादी मैदान में विकास के मुद्दे पर डिबेट कर लें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर महानगर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष पर जम कर हमला किया़ श्री दास ने झामुमो, कांग्रेस, झाविमो और राजद पर निशाना साधा़ कहा कि विपक्षी पार्टियां झारखंड और राष्ट्र विरोधी है़ं देश और राज्य में जातिवाद और संप्रदायवाद का विष फैलाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बढ़ते प्रभाव और राजनीति पहचान से इनकी नींद हराम हो गयी है. श्रेष्ठ भारत का संकल्प भाजपा ने लिया है, उसके खिलाफ ये विपक्षी षड्यंत्र कर रहे है़ं कांग्रेस, क्षेत्रीय और झारखंड नामधारी दल लूटने वाली ताकतें है़ं इन्हें नेस्तनाबूद किया जायेगा़ झाविमो को साफ किया है़ अगले चुनाव में झामुमो हाफ हो जायेगा़
एनकाउंटर पर नहीं, बैलेट पर भरोसा : श्री दास ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि वह एनकाउंटर करने की धमकी देते है़ं मैं इनको अच्छी तरह से जानता हू़ं
कांग्रेस जीत जायेगी, तो जनता का ही एनकाउंटर कर देंगे. दो वर्ष झाविमो के सांसद रहने वाले और दो वर्ष कांग्रेस में रहने वाले यानी कुल चार वर्ष राजनीति करने वाले को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया़ ऐसी पार्टी का हम एनकाउंटर वोट से करेंगे़
हमें एनकाउंटर पर नहीं, बैलेट पर भरोसा है़ राजद सुप्रीमो तो जेल में बंद है़ं अभी एम्स गये हैं, जल्दी ही होटवार आयेंगे़ श्री दास ने कहा कि सत्ता और स्वार्थ के लिए इनका गठबंधन बन रहा है़ दिन में सब साथ फोटो खींचवाते हैं, रात में अलग-अलग हो जाते हैं, यह सबको पता है़ राज्य सभा चुनाव में ही पांच छेद हो गये़ आधारहीन झाविमो इसमें जबरन मुंडी घुसा रहा है़
झाविमो कहता है, हम भी हैं, हम भी़ जनता के बीच इनकी कोई साख नहीं है़ आदिवासी के नाम पर राजनीति करते हैं और उनको गरीब बना कर रखना चाहते है़ं गरीबों की जमीन लूटते है़ं इनका इतिहास सबको पता है़ दो करोड़ में झारखंड को बेच दिया़
किस पार्टी के खिलाफ क्या कहा
झामुमो
आदिवासी की बात करते हैं, इन पर लानत है़
सी-शैट खत्म कर दिया, बाद में कहते हैं अफसर ने गलती करा दी़
लूट-खसोट की, आदिवासी-मूलवासी के नाम पर मतपेटी और अर्थपेटी भरा़
आदिवासी की जमीन छीनी, हेमंत सोरेन ने रांची, बोकारो, दुमका में एक साथ सात रजिस्ट्री करायी़ पैसा कहां से आया, नोट छापने की मशीन है क्या
झारखंड की अस्मिता दो करोड़ में बेच दी़
कांग्रेस
मधु कोड़ा का सब मधु ले लिया, गरीब आदिवासी को जेल भेजा़
झारखंड को लुटने का काम किया है़
झारखंड विरोधी रहे हैं, 60 वर्षों में कभी यहां की नहीं सोची़
झाविमो
आधारहीन, जनाधारविहीन पार्टी, गठबंधन में कोई पूछ नहीं रहा है़ जबरन गठबंधन में घुस रहे है़ं
राजद
झारखंड विरोधी, लालू प्रसाद ने कहा था कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा.
किसने क्या कहा
कार्यकर्ता सीना तान कर सरकार की उपलब्धि बतायें : सीपी सिंह
वोटर को जागरूक करें, पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए जुटें : नवीन
कार्यकर्ता पार्टी की ताकत, कोई सामने नहीं रहेगा : जीतू चरण
कार्यकर्ता संकल्प लें, हम सब पर भारी पड़ेंगे : दीपक प्रकाश
आपसी मतभेद भूल कर करें काम
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि हम आदिवासी-गैर आदिवासी की राजनीति नहीं करते है़ं हम इंसानियत की राजनीति करते है़ं सवा तीन करोड़ जनता की राजनीति करते है़ं हमने झारखंड के हित में बेदाग सरकार दिया है़
उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि, हिम्मत है तो उनके तीन वर्ष के काम का आकलन करे़ं मोरहाबादी मैदान या राज्य में कहीं भी विकास के मुद्दे पर डिबेट कर ले़ं सीएम ने पार्टी कार्यकर्तओं को चुनाव में आपसी मतभेद भुला कर जुटने का आह्वान किया़ सरकार के काम लोगों को बताने का निर्देश दिया़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel