Advertisement
रांची : पकड़े क्यों नहीं जा रहे अपराधी : आइजी
जमीन व हत्या से जुड़े मामले में पुलिस अफसरों को मिली चेतावनी रांची : राजधानी रांची में लगातार हत्या और शूट आउट की घटनाओं के मद्देनजर रेंज के आइजी नवीन कुमार सिंह ने बुधवार को रांची के कंट्रोल रूम में पुलिस अफसरों के साथ लंबी बैठक की. उन्होंने मार्च से अब तक हुई हत्या और […]
जमीन व हत्या से जुड़े मामले में पुलिस अफसरों को मिली चेतावनी
रांची : राजधानी रांची में लगातार हत्या और शूट आउट की घटनाओं के मद्देनजर रेंज के आइजी नवीन कुमार सिंह ने बुधवार को रांची के कंट्रोल रूम में पुलिस अफसरों के साथ लंबी बैठक की.
उन्होंने मार्च से अब तक हुई हत्या और शूट आउट की घटनाओं के अलावा जमीन से जुड़े मामलों और पुराने लंबित मामलाें की गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की कि घटनाओं से जुड़े अपराधियों को जल्द से जल्द क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद पीसीआर और थानों की कार्यशैली क्या रहती है. अनुसंधानक समय पर वैज्ञानिक तरीके से मामलों की जांच कैसे पूरा करेंं, इसको लेकर भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिया.
पदाधिकारियों को उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हर हाल में रांची की विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे. इसके लिए सभी अफसरों को अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करना होगा. साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना होगा. इस बैठक में रांची रेंज के डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर, रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के अलावा डीएसपी, थानेदार और अनुसंधानकर्ता आदि मौजूद थे.
इन मामलों की आइजी ने की समीक्षा
30 मार्च : नगड़ी में रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के 2 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या.
22 मार्च : जगन्नाथपुर में जमीन कारोबारी संजय साहू की गोली मारकर हत्या.
19 मार्च : पंडरा में अपराधियों ने दो व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया.
15 मार्च : चुटिया में अरुण नाग की हत्या.
11 मार्च : तुपुदाना में एक छात्र को अपराधियों ने गोली मार दी.
11 मार्च : नगड़ी में बीजेपी नेता पंकज गुप्ता की गोली मारकर हत्या.
10 मार्च : नगड़ी में राजद नेता कैलाश प्रसाद सोनी की गोली मारकर हत्या.
9 मार्च : क्वालिटी इन होटल से एक व्यक्ति का झूलता हुआ शव बरामद.
7 मार्च : नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान में एक पेड़ से झूलता शव बरामद.
5 मार्च : तुपुदाना में एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद.
5 मार्च : इटकी में अशोक कुमार साहू का शव बरामद.
4 मार्च : रातू थाना क्षेत्र के काटू स्थित खेत से कमलेश सिंह नामक युवक का शव बरामद.
5 मार्च : तुपुदाना के ठुरका में एक व्यक्ति की हत्या.
6 मार्च : लोअर बाजार के कुरैशी मोहल्ला में सलाम खान की गोली मारकर हत्या.
2 मार्च : बरियातू में शिवा लोहरा की गोली मारकर हत्या.
1 मार्च : अरगोड़ा में जमीन कारोबारी काशी नाथ महतो को गोली मारकर किया घायल.
1 मार्च : नामकुम थाना क्षेत्र में अंकुश बड़ाइक को गोली मारकर घायल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement