14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अवसरवादी गठबंधन करने वालों से सावधान रहे जनता : रघुवर दास

मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेदिनीनगर में कहा कि सत्ता के लिए अवसरवादी गठबंधन हो रहे हैं.यदि ऐसा नहीं है, तो कुछ दिन पहले राज्यसभा चुनाव में जिन दलों ने मिलकर भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाया था. निकाय चुनाव में वह गठबंधन टूट गया. दरअसल आज झारखंड में जो भी समस्या है उसके लिए […]

मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेदिनीनगर में कहा कि सत्ता के लिए अवसरवादी गठबंधन हो रहे हैं.यदि ऐसा नहीं है, तो कुछ दिन पहले राज्यसभा चुनाव में जिन दलों ने मिलकर भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाया था.
निकाय चुनाव में वह गठबंधन टूट गया. दरअसल आज झारखंड में जो भी समस्या है उसके लिए कांग्रेस, झामुमो और झारखंड नामधारी दल के लोग ही जिम्मेवार हैं.
झारखंड का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए भाजपा के नेतृत्व में सक्रियता के साथ काम हो रहा है. वहीं सत्तालोलुप दलों का एक मात्र लक्ष्य है कि किसी तरह सत्ता हासिल कर लूट का राज कायम करना है.
इसलिए वैसे दल के लोग एकजुट होकर मोदी हटाओ और भाजपा हटाओ के नारे लगा रहे हैं. ताकि वह राज्य व देश को लूट सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान एक ग्लोबल लीडर के रूप में बनी है. पूरे विश्व में 21 वीं सदी का नेतृत्व भारत करेगा. ऐसी स्थिति बन रही है.
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रविरोधी शक्तियां विकास के रथ को रोकना चाहती है. ऐसे में राष्ट्रवादी शक्तियों को एकजुट होकर काम करना होगा, ताकि राष्ट्र विरोधी शक्तियां परास्त हो. मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को मेदिनीनगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आहूत बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. सीएम श्री दास ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 14 वर्षों के बाद भी आमजनों की आशा, आकांक्षा के अनुरूप काम नहीं हुआ. लेकिन गत तीन वर्षों में राज्य में स्थिर सरकार बनने के बाद विकास की गति तेज हुई.
गरीब आदिवासी निर्दलीय विधायक को सीएम बनाकर कांग्रेस ने चार हजार करोड़ का घोटाला किया : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने एक गरीब आदिवासी निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर चार हजार करोड़ का घोटाला करने का काम झारखंड में किया था. जब भाजपा के नेतृत्व में विकास की गति झारखंड में जोर पकड़ा है तो सब लुटेरे एकजुट होकर इसे रोकने का भी प्रयास कर रहे है. इसलिए लोगों को सजग होकर सोचने की जरूरत है.
उन्होंने निकाय चुनाव में मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी अरुणा शंकर व डिप्टी मेयर प्रत्याशी मंगल सिंह को जिताने की अपील की. मौके पर सांसद वीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, सत्येंद्रनाथ तिवारी, आलोक चौरसिया, खादीग्राम उद्योग के अध्यक्ष संजय सेठ, आदित्य साहू, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, मेयर प्रत्याशी अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर प्रत्याशी मंगल सिंह, आनंद शंकर आदि मौजूद थे.
15 गांव के लोगों को पु्नर्वासित किया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री दास ने बेतला में सुरक्षा, वन संरक्षण व विकास को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंडल डैम के निर्माण के पूर्व ही 15 गांवों के लोगों को पु्नर्वासित किया जायेगा और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. पलामू प्रमंडल को सुखाड़ से मुक्ति मिले, यहां पर्यटन का विकास हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले यह सरकार के एजेंडे में शामिल है. बूढ़ापहाड़ नक्सलमुक्त हो इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश डीआइजी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें