10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 अप्रैल से रांची में शुरू होगी ARMY भर्ती रैली, जिलावार शामिल होंगे अभ्‍यर्थी

रांची :रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुण्‍डा फुटबॉल स्‍टेडियम में 9 अप्रैल 2018 से आर्मी भर्ती रैली शुरू होगी. सभी जिलों के अभ्‍यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथियों को रैली आयोजित की जायेगी. इसमें शामिल होने के लिए पूर्व में आवेदन किये अभ्‍यर्थी अपना एडमिट कार्ड www.joinindinarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्‍यर्थियों को रैली के […]

रांची :रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुण्‍डा फुटबॉल स्‍टेडियम में 9 अप्रैल 2018 से आर्मी भर्ती रैली शुरू होगी. सभी जिलों के अभ्‍यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथियों को रैली आयोजित की जायेगी. इसमें शामिल होने के लिए पूर्व में आवेदन किये अभ्‍यर्थी अपना एडमिट कार्ड www.joinindinarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्‍यर्थियों को रैली के लिए गेट पर इंट्री अहले सुबह 3 बजे से साढे सात बजे तक मिलेगी. एडमिट कार्ड में दिये तिथि के अनुसार ही अभ्‍यर्थी रैली में शामिल होंगे. अभ्‍यर्थी को अपने साथ ब्‍लैक एण्‍ड व्‍हाइट एडमिट कार्ड लेकर आना होगा. साथ में 12 पासपोर्ट साइज कलर फोटो और आधार कार्ड लाना जरुरी है.

रैली में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों के पास कैरेक्‍टर सर्टिफिकेट, डोमिसाइल और जाति प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है. रैली में मोबाइल फोन्स ले जाने की इजाजत नहीं है.

जिलावार जानें भर्ती रैली की तिथियां

1. गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी जिले के अभ्‍यर्थियों के लिए 9 अप्रैल 2018 को रैली आयोजित की जायेगी.

2. बोकारो और धनबाद जिले के अभ्‍यर्थियों के लिए रैली का आयोजन 10 अप्रैल को किया जायेगा.

3. गढ़वा, लातेहार, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के अभ्‍यर्थियों के लिए रैली आयोजन 11 अप्रैल को किया जायेगा.

4. पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और लोहरदगा जिले के अभ्‍यर्थियों के लिए रैली का आयोजन 12 अप्रैल को किया जायेगा.

5. रांची जिला के अभ्‍यर्थियों के लिए रैली का आयोजन 13 अप्रैल को किया जायेगा.

6. देवघर और पलामू जिले के अभ्‍यर्थियों के लिए रैली का आयोजन 14 अप्रैल को किया जायेगा.

7. चतरा, गोड्डा, पाकुड़, रामगढ़ और सरायकेला खरसावां जिले के लिए रैली का आयोजन 15 अप्रैल को किया जायेगा.

8. दुमका और गुमला जिले के अभ्‍यर्थियों के लिए रैली का आयोजन 17 अप्रैल को किया जायेगा.

विशेष : उक्‍त भर्तियां सिपाही और ट्रेडमैन (सिपाही) के लिए होनी है. जबकि सिपाही (तकनीकी), सिपाही (नर्सिंग असिस्‍टेंट) और सिपाही (क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर तकनीकी) की भर्ती के लिए रैली का आयोजन 18 अप्रैल को होगा, जिसमें सभी जिले के प्रतिभागी शामिल होंगे.

16 अप्रैल को होने वाली भर्ती रैली 18 अप्रैल को शिफ्ट की गयी है. 16 अप्रैल नगर निगम चुनाव की वजह से तिथि में परिवर्तन किया गया है. जिस अभ्‍यर्थी के एडमिट कार्ड में 16 अप्रैल की तिथि दर्ज है, उनकी रैली 18 अप्रैल को होगी और वहीं एडमिट कार्ड मान्‍य होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel